फाइनेंस कंपनी में फर्जी दस्तावेज पर लोन कराकर लाखों का गबन
Meerut News - मेरठ के बहसूमा थानाक्षेत्र में आईआईएफएल फाइनेंस कंपनी के पूर्व ब्रांच मैनेजर अनुज कुमार ने आरोप लगाया है कि उसके पूर्व सहयोगियों ने 8.50 लाख रुपये का गबन किया है। आरोपियों ने फर्जी दस्तावेजों के...

मेरठ। बहसूमा थानाक्षेत्र में रामराज स्थित आईआईएफएल फाइनेंस कंपनी के पूर्व ब्रांच मैनेजर ने साथियों के साथ मिलकर लाखों रुपये का गबन किया है। आरोपियों ने फर्जीवाड़ा कर लोन बांटा और वसूली गई रकम कंपनी में जमा नहीं कराई। मुकदमा दर्ज किया गया है। अनुज कुमार आईआईएफएल समस्त फाइनेंस लिमिटेड कंपनी में रामराज ब्रांच में शाखा प्रबंधक हैं। यह कंपनी आरबीआई के प्रबंधनों के तहत महिलाओं को लोन देने का काम करती है। अनुज ने एसएसपी मेरठ को शिकायती पत्र दिया। आरोप लगाया कि शाखा के पूर्व प्रबंधक सुमित शर्मा निवासी टाडा जलालपुर लक्सर-हरिद्वार, अंकुर निवासी रमाला बागपत, अतुल शर्मा निवासी नकुड़ सहारनपुर और रितिक निवासी मानकमऊ सहारनपुर ने बड़ा गबन किया है। आरोप लगाया कि पूर्व प्रबंधक सुमित शर्मा ने पांच मार्च 2024 से 22 नवंबर 2024 के बीच कूटरचित दस्तावेज तैयार कराकर ऋण बांटे। इन लोगों ने फर्जीवाड़ा कर कंपनी से करीब 8.50 लाख रुपये का गबन किया है। इसके अलावा 22 लोन लेने वाले सदस्यों से वसूली गई रकम भी कंपनी में जमा नहीं कराई गई। ऑडिट के दौरान इसका खुलासा हुआ। इस संबंध में दस्तावेज शिकायती पत्र के साथ लगाए गए। एसएसपी ने कार्रवाई का आदेश दिया है। बहसूमा थाने में आरोपियों पर धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेज तैयार करने समेत कई धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।