Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsIGNOU Exams Start from June 2 Important Dates and Fee Structure

इग्नू की परीक्षाएं दो जून से होंगी

Meerut News - इग्नू की परीक्षाएं दो जून से शुरू होंगी। परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल है, जबकि विलंब शुल्क के साथ फार्म 27 अप्रैल तक भरे जा सकते हैं। विभिन्न कोर्सों के लिए असाइनमेंट और प्रोजेक्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 19 April 2025 02:11 AM
share Share
Follow Us on
इग्नू की परीक्षाएं दो जून से होंगी

इग्नू की परीक्षाएं दो जून से होंगी। परीक्षा फार्म 20 अप्रैल तक भरे जाएंगे। मेरठ कॉलेज स्थित मुक्त विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्र के समन्वयक प्रोफेसर चंद्रशेखर भारद्वाज ने बताया कि विलंब शुल्क के साथ विभिन्न कोर्सों के परीक्षा फॉर्म 27 अप्रैल तक भरे जा सकेंगे। परीक्षा फॉर्म समर्थ प्लेटफार्म के माध्यम से लॉगिन करके भरे जाएंगे। इसके लिए विश्वविद्यालय एवं समर्थ पोर्टल पर लॉगिन आईडी बनानी होगी। डॉ चंद्रशेखर ने बताया की इग्नू के विभिन्न कोर्सों से संबंधित असाइनमेंट, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, फील्ड वर्क जर्नल, प्रैक्टिकल, लघु शोध प्रबंध एवं इंटर्नशिप रिपोर्ट जमा करने की अंतिम तिथि भी 30 अप्रैल है। प्रोफेसर भारद्वाज ने बताया कि इग्नू के थ्योरी कोर्स की फीस ₹200, प्रैक्टिकल एवं प्रोजेक्ट की फीस ₹300 है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें