फॉर्म में हो गई गलती तो 15 तक कराएं सही
Meerut News - चौ.चरण सिंह विवि ने कैंपस और कॉलेजों में पंजीकरण कराने वाले छात्रों को अंतिम मौका...
चौ.चरण सिंह विवि कैंपस और कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्र-छात्राओं को आवेदन फॉर्म में संशोधन की छूट मिल गई है। छात्र 15 सितंबर तक फार्म में कोर्स और कॉलेजों लेकर जन्म तिथि या नाम में बदलाव कर सकते हैं। इसके बाद विवि छात्रों को संशोधन का कोई मौका नहीं देगा। विवि में स्नातक प्रथम वर्ष में पंजीकरण की 15 सितंबर अंतिम तिथि है। विवि 25 सितंबर तक पहली कटऑफ जारी करने की तैयारी में है।
विवि ने गुरुवार को छात्र-छात्राओं को उक्त सुविधा दे दी। विवि में मई से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं। लेकिन अनेक छात्र ऐसे हैं जो कॉलेज या कोर्स के विकल्प बदलना चाहते हैं। जन्म तिथि और नाम में भी छात्रों से गलतियां हो गई हैं। विवि के अनुसार छात्रों को 15 सितंबर तक ही संशोधन का मौका है। इसके बाद विवि मेरिट जारी करेगा। बाद में विवि संशोधन का कोई मौका नहीं देगा। यह सुविधा केवल स्नातक स्तर पर प्रथम वर्ष के कोर्स के लिए है जो ट्रेडिशनल एवं प्रोफेशनल कोर्स में कैंपस एवं कॉलेज दोनों के लिए लागू होगी।
पैरा मेडिकल प्रथम वर्ष के रिजल्ट जारी
मेरठ। विवि ने गुरुवार को बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक नर्सिंग, बीपीटी, बीओटी, बीएमएलटी, बीएमएम, बीआरडीआईटी, एमपीटी, एमओटी, एमएससी नर्सिंग और बीएससी (ऑप्ट) प्रथम वर्ष के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। ये सभी रिजल्ट स्टूडेंट द्वारा परीक्षा फॉर्म में भरी गई सूचनाओं पर आधारित है। यदि कोई गलती मिलती है तो छात्र का रिजल्ट निरस्त भी किया जा सकता है। छात्र आज से प्रमोशन का रिजल्ट विवि वेबसाइट पर देख सकते हैं। इन कोर्स में करीब पांच हजार स्टूडेंट शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।