Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsHR Conclave at Subharti University Skills Development and Future of Workforce

ऑटोमेशन-रोबोटिक्स क्षेत्र में उन्नति से वैश्विक केंद्र बन रहा देश

Meerut News - सुभारती विवि में एचआर कॉन्क्लेव का आयोजन हुआ जिसमें प्रमुख हस्तियों ने भाग लिया। कुलपति ने कहा कि विवि विद्यार्थियों में कौशल विकास कर रोजगार से जोड़ने का कार्य कर रहा है। प्रद्युमन पांडे ने भारत में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 15 Nov 2024 02:12 AM
share Share
Follow Us on

सुभारती विवि में गुरुवार को एचआर कॉन्क्लेव हुआ। शुभारंभ हीरो मोटोकॉर्प के एचआर हेड मैन्युफैक्चरिंग प्रद्युमन पांडे, सुभारती विवि के कुलपति मेजर जनरल डॉ.जीके थपलियाल, अपोलो हॉस्पिटल इंटरप्राइजेज की संचालन प्रमुख सुधा झिझारिया, केलर समूह गुरुग्राम के उप महाप्रबंधक मानस कुमार भट्टाचार्य, फेबल इस्ट्रील लाइफ स्टाइल सॉल्यूशन नोएडा की एचआर हेड अनिशा जयाराजन, ऑटो इग्निशन लि.गुरुग्राम की महाप्रबंधक भावना चौहान, रेमसंस इंडस्ट्रीज के प्लांट एचआर हेड जितेन्द्र कुमार, कुसुम हेल्थ केयर के निदेशक अनिल त्यागी, एनफोजेक सॉफ्टवेयर के एसोसिएट डायरेक्टर पीयूष गोयल, इंजीनियरिंग कॉलेज के डीन डॉ.मनोज कपिल एवं ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट डायरेक्टर अमित कुमार वर्मा ने किया। कुलपति ने कहा कि विवि विद्यार्थियों में कौशल विकास के गुण रोपित कर रोजगार से जोड़ने का कार्य कर रहा है। प्रद्युमन पांडे ने कहा भारत में उत्पादन के क्षेत्र में तेजी से विकास हुआ है। ऑटोमेशन और रोबोटिक्स जैसे क्षेत्रों पर बल देने से भारत को उन्नत विनिर्माण के लिए वैश्विक केंद्र में बदलने की क्षमता प्राप्त हो रही है। कार्य कौशल के भविष्य के लिए कार्यबल तैयार करना बहुआयामी और बहु-हितधारक जिम्मेदारी है। अमित वर्मा ने बताया कि कार्य कौशल के भविष्य को दिशा देने बनाम डिग्री के विषय पर एचआर कॉन्क्लेव का आयोजन हुआ। संचालन डॉ.निशा सिंह ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें