तूल पकड़ रहा मोरीपाड़ा का मकान विवाद
मोरीपाड़ा में दूसरे पक्ष को मकान बेचे जाने पर विवाद बढ़ता जा रहा है। आक्रोशित लोग कोतवाली पहुंचे और सीओ का घेराव किया। सीओ के समझाने पर लोग शांत हुए। शास्त्री नगर में भी मकान बेचने को लेकर विरोध...
कोतवाली के मोरीपाड़ा में दूसरे पक्ष को मकान बेचे जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मंगलवार शाम ऐसे ही एक और मामले को लेकर लोग आक्रोशित हो गये और उन्होंने कोतवाली पहुंचकर सीओ का घेराव कर दिया। सीओ के समझाने पर लोग शांत हुए और लौट गए। मंगलवार शाम प्रदीप शर्मा, संजय रस्तोगी, आशीष शर्मा और दीपक शर्मा के नेतृत्व में काफी संख्या में लोग कोतवाली आ धमके। उन्होंने आफिस में बैठे सीओ आशुतोष कुमार का घेराव कर दिया और नारेबाजी शुरु कर दी। नाराज लोगों ने बताया कि उनके क्षेत्र में दूसरे पक्ष के लोग षड्यंत्रकारी ढंग से घुसते जा रहे हैं। कुछ दिन पहले राधेश्याम गौड़ के मकान का विवाद सामने आया था। अब जानकारी मिली है कि एक रस्तोगी परिवार ने अपना मकान गुपचुप दूसरे पक्ष को बेच दिया है। उसका बयाना आ चुका है। किसी भी दिन वह रजिस्ट्री करा सकते हैं। मौके पर मौजूद रहीं महिलाओं का कहना था कि उनका घर से निकलना दूभर होता जा रहा है। अगर यह मकान दूसरे पक्ष के पास आ गए तो वह कैद रहने को मजबूर हो जाएंगे। ऐसा किसी भी दशा में होने नहीं दिया जाएगा। सीओ ने नाराज लोगों को शांत किया और पूरा मामला जाना। उन्होंने कहा कि बुधवार को भारत बंद है। पुलिस प्रशासन सड़कों पर रहेगा। गुरुवार को वह खुद उस क्षेत्र का भ्रमण करेंगे, जिस क्षेत्र की यह शिकायत मिल रही हैं। सीओ के आश्वासन के बाद हंगामा कर रहे लोग शांत हो गये और लौट गए।
इन इलाकों में विरोध
लोहिया नगर थाना क्षेत्र के एल-1 शास्त्री नगर में मकान बेचने को लेकर हिंदू संगठनों ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने पुलिस व जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। क्षेत्र से पलायन की धमकी दी। उन्होंने आरोप लगाया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को मकान बेच दिया, जिससे वहां असुरक्षा का माहौल बन गया। पुलिस प्रशासन कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। इसी तरह से शास्त्रीनगर के सेक्टर आठ, नौ और 11 में भी दूसरे पक्ष को मकान बेचे जाने का विरोध हो रहा है।
हिंदू संगठन के नेता सचिन सिरोही एल-1 ब्लाक शास्त्री नगर में पहुंचे। उन्होंने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। आरोप लगाया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को मकान बेच दिया, जिससे वहां रहने वाले लोगों में असुरक्षा का माहौल बन गया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोग पलायन की धमकी दे रहे हैं लेकिन पुलिस सुनवाई नहीं कर रही। इससे पहले भी एल-2 में एक मकान दूसरे पक्ष को बेच दिया गया। वहां के लोगों ने भी पलायन की धमकी दी थी, कई लोग तो मकान खाली करके भी जा चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।