कंठी माता मंदिर में उमड़े श्रद्धालु, होलाष्टक महोत्सव आरंभ
Meerut News - मेरठ के बच्चा पार्क स्थित कंठी माता मंदिर में रविवार को होलाष्टक महोत्सव का शुभारंभ धूमधाम से किया गया। श्रद्धालुओं ने माता को गुलाल का टीका किया और सुख-शांति की कामना की। दूरदराज से आए श्रद्धालुओं ने...

मेरठ। बच्चा पार्क स्थित कंठी माता मंदिर में रविवार सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ रही। मंदिर में धूमधाम से होलाष्टक महोत्सव का शुभारंभ हुआ। मंदिर से लेकर बच्चा पार्क तक श्रद्धालुओं की लाइन लगी रही। श्रद्धालुओं ने माता को गुलाल का टीका किया और परिवार में सुख शांति की कामना की। कंठी माता मंदिर में होली से एक हफ्ते पहले होलाष्टक महोत्सव का शुभारंभ होता है। मंदिर में रविवार को माता के पूजन और माता के साथ होली खेलने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रही। कंठी माता मंदिर में माता की पूजा करने के लिए शहर के साथ दूरदराज से श्रद्धालु पहुंचे। मान्यता है कि मंदिर में सच्चे मन से मांगी गई मुराद जरूर पूरी होती है। श्रद्धालु बीमारियों से छुटकारा पाने के लिए कंठी माता का पूजन करते हैं। होली पर मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की जाती है। मंदिर के पुजारी ने बताया कि श्रद्धालु घर से प्रसाद तैयार कर लाते हैं और माता को भोग लगाने के बाद अबीर गुलाल से माता के साथ होली खेलते हैं। मंदिर में वैवाहिक बंधन में बंधने के बाद पहले माता का आशीर्वाद लेने यहां पहुंचते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।