Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsHistoryheater picked up from home sent to jail in hashish

घर से उठाया हिस्ट्रीशीटर, चरस में भेजा जेल

Meerut News - फलावदा के गांव महलका में जुए के अड्डे की निगरानी के दौरान बाइक सवार पर फायरिंग के आरोपी हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने गुडवर्क की पटकथा लिखकर जेल भेज...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 23 May 2021 03:41 AM
share Share
Follow Us on

मवाना। संवाददाता

फलावदा के गांव महलका में जुए के अड्डे की निगरानी के दौरान बाइक सवार पर फायरिंग के आरोपी हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने गुडवर्क की पटकथा लिखकर जेल भेज दिया। घटना के बाद घर से उठाकर थाने में नजरबंद रखे गए इस बदमाश की गिरफ्तारी खास स्थान से तमंचे व चरस के साथ दिखाई गई है। पुलिस के गुडवर्क पर लोग सवालिया निशान लगा रहे हैं।

हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने महलका में चल रहे जुए के अड्डे की निगरानी के दौरान बाइक सवार फिरदौस निवासी गांव नगला हरेरू पर 20 मई की शाम फायरिंग कर दी थी। पुलिस ने घटना के कुछ देर बाद हिस्ट्रीशीटर को उसके घर से उठाकर थाने में बंद कर दिया था। मुलजिम हाथ लगते ही पुलिस ने फिरदौस की तहरीर पर हमले का मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन गिरफ्तारी नहीं दिखाई। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी गड़ीना-बातनौर मार्ग से दिखा दी। साथ ही एक तमंचा तथा 650 ग्राम चरस बरामद दिखा पुलिस ने गुडवर्क की पटकथा लिख दी। एसओ फलावदा शिववीर भदौरिया ने बताया कि आरोपी हिस्ट्रीशीटर कंवर को तमंचा और चरस के साथ पकड़ा था, उसे जेल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें