Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठHistoric Meerut College to Undergo Major Transformations with New Funding Opportunities

मेरठ कॉलेज की बदलेगी तस्वीर, नेता-छात्र कर सकेंगे दान

मेरठ कॉलेज में जल्द ही कई बदलाव होने जा रहे हैं। कॉलेज अब कॉरपोरेट और जन प्रतिनिधियों से धनराशि प्राप्त कर सकेगा। नए शताब्दी द्वार का सौंदर्यीकरण, पार्किंग व्यवस्था, और विभिन्न नए शैक्षणिक विभागों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठTue, 19 Nov 2024 01:45 AM
share Share

132 साल पुराने और ऐतिहासिक कॉलेजों में शुमार मेरठ कॉलेज की जल्द तस्वीर बदलेगी। यहां से पढ़कर देश-विदेश तक पहुंचे छात्र कॉलेज के लिए दान दे सकेंगे। कॉरपोरेट और जन प्रतिनिधियों से भी कॉलेज दान ले सकेगा। जल्द ही कॉलेज का शताब्दी द्वार नए लुक में नजर आएगा। कॉलेज परिसर में अब वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। शिक्षक-कर्मचारियों के वाहनों के लिए पीएनबी के बराबर से नया गेट बनाते हुए पार्किंग का रास्ता तय हुआ है। छात्रों की पार्किंग कॉलेज मुख्य द्वार के ठीक बराबर में रहेगी। कॉलेज सेक्रेटरी विवेक गर्ग ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में प्रस्तावित योजना एवं अब तक किए गए बदलावों को साझा किया। विवेक गर्ग के अनुसार, कॉलेज अब तक किसी कॉरपोरेट हाउस, व्यक्ति या जनप्रतिनिधि से धनराशि लेने को अर्ह नहीं था। कॉलेज का बजट मात्र पांच करोड़ रुपये वार्षिक है और यह विकास कार्यों के लिए पर्याप्त नहीं है। ऐसे में कॉलेज ने खुद को सीएसआर, 80-जी एवं दर्पण पोर्टल पर पंजीकृत करा लिया है। अब कॉलेज ना केवल कॉरपोरेट हाउस से फंड ले सकेगा बल्कि कोई भी व्यक्ति कॉलेज को दान स्वरूप राशि दे सकेगा। जनप्रतिनिधियों से भी कॉलेज विकास के लिए निधि ले सकेगा।

यह होने जा रहा है मेरठ कॉलेज में

- सत्र 2025-26 से कॉलेज में बीसीए की पढ़ाई होगी।

- जीव विज्ञान विभाग के पीछे तालाब विकसित होगा।

- कॉलेज में छोटे-छोटे कचरा निस्तारण संयंत्र लगेंगे।

- सेल्फ फाइनेंस विभाग अपग्रेड होगा, डिपार्टमेंट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज नाम होगा।

- कॉलेज में नेचर एवं हेरिटेज वॉक शुरू होगी। इतिहास जान सकेंगे लोग।

- फ्लॉवर शो के लिए अपना कैंपस देगा मेरठ कॉलेज।

- कॉलेज का ओपन थियेटर फिर से शुरू, जल्द सौंदर्यीकरण प्रस्तावित।

- 10 रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनेंगे मेरठ कॉलेज में नए।

- सरस्वती गर्ल्स हॉस्टल शुरू। अगले सत्र से सुविधाएं भी बढ़ेंगी।

- जर्जर हॉस्टल के वैकल्पिक प्रयोग का प्रस्ताव। शुरू करने की योजना भी।

- निगम से वाटर सप्लाई का प्रस्ताव, ओवरहेड टैंक निर्माणाधीन।

- जफरावाला बाग एनसीसी-एनएसएस परेड ग्राउंड बना।

- मूट कोर्ट ऑडिटोरियम में तब्दील, बाहरी भी कार्यक्रम को ले सकेंगे।

- कॉलेज के सभी दुकानों के अनुबंध के अनुसार किराए बढ़ेंगे, रिन्यूवल किए जाएंगे।

- कॉलेज में 50 टॉयलेट सही हुए, दो नए टॉयलेट प्रस्तावित।

- कॉलेज कैंपस में बनेगी कैंटीन, जगह चिह्नित

मैच के लिए किराए पर ले सकेंगे विक्टोरिया पार्क

सेक्रेटरी विवेक गर्ग के अनुसार, कॉलेज की आय बढ़ाने के लिए विक्टोरिया पार्क को बाहरी आयोजनों के लिए निर्धारित शुल्क पर दिया जाएगा। सामान्य दिनों में विक्टोरिया पार्क का शुल्क तीन, पांच एवं 15 हजार रुपये प्रतिदिन रहेगा, जबकि छुट्टी एवं शनिवार-रविवार को यह चार, छह, 20 हजार रुपये में मिलेगा। बैडमिंटन, स्वीमिंग पूल के कॉन्ट्रेक्ट भी फिर से किए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें