हिसार की टीम ने मेरठ को 4-0 से हराया
कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुक्रवार को महिला फुटबाल मैच में हिसार ने मेरठ को 4-0 से हरा दिया। विजेता टीम को मुख्य अतिथि मेरठ जोन के एडीजी प्रशांत कुमार ने सम्मानित किया। विशिष्ठ अतिथि डॉ....
कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुक्रवार को महिला फुटबाल मैच में हिसार ने मेरठ को 4-0 से हरा दिया। विजेता टीम को मुख्य अतिथि मेरठ जोन के एडीजी प्रशांत कुमार ने सम्मानित किया। विशिष्ठ अतिथि डॉ. नीरज कांबोज मौजूद रहे।
नारी सशक्तिकरण और कैंसर को लेकर जागरुकता के लिए अरुणोदय संस्था की ओर से शुक्रवार को स्टेडियम में फुटबॉल मैच हुआ। मैच का उद्घाटन अंतरराष्ट्रीय रेसलर अलका तोमर ने किया। मुख्य अतिथि एडीजी प्रशांत कुमार ने सभी खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। मैच के दौरान हिसार की टीम ने शुरू से ही मेरठ की टीम पर दबदबा बनाए रखा। पहले हाफ में ही हरियाणा की लड़कियों ने मेरठ की टीम पर 3-0 से बढ़त बना ली थी। दूसरे हाफ में मेरठ के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हरियाणा की टीम को जमकर टक्कर दी। हिसार की टीम लगातार गोल करने का प्रयास करती रही लेकिन मेरठ की टीम के शानदार प्रदर्शन के चलते हरियाणा के रणनीति फेल होती दिखाई दी। मैच के आखिरी मिनट में हिसार की टीम को गोल करने में सफलता हासिल की। इससे टीम ने 4-0 से मैच जीत लिया। मैच के बाद विजेता टीम को ट्राफी प्रदान की गई। सभी खिलाडियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से अरुणोदय संस्था की अध्यक्ष अनुभूति चौहान, सचिव रिचा सिंह, डॉ. राजीव अग्रवाल, हिमांशु अग्रवाल, शीजा, मुकेश, प्रखर, डॉ.वीरोत्तम तोमर, डॉ. आशु मित्तल आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।