आरटीओ ऑफिस में भ्रष्टाचार के खिलाफ हनुमान चालीसा का पाठ
Meerut News - हिंदू स्वाभिमान संस्था के कार्यकर्ताओं ने आरटीओ ऑफिस में भ्रष्टाचार के खिलाफ हनुमान चालीसा का पाठ किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित अमित भारद्वाज के नेतृत्व में कार्यकर्ता धरने पर बैठे रहे। आरटीओ प्रवर्तन...
हिंदू स्वाभिमान संस्था के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को आरटीओ ऑफिस में भ्रष्टाचार का खिलाफ हनुमान चालीसा का पाठ किया। संस्था राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित अमित भारद्वाज के नेतृत्व में कार्यकर्ता पूरे दिन कार्यालय में धरने पर बैठे रहे। देर शाम आरटीओ प्रवर्तन राजकुमार के कार्रवाई के आश्वासन पर धरना समाप्त हुआ। सोमवार सुबह बड़ी संख्या में संस्था से जुड़े लोग आरटीओ कार्यालय पहुंचे और धरना देकर बैठ गए। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आरटीओ ऑफिस में दलालों का मकड़जाल फैला है। बिना सुविधा शुल्क दिए आम आदमी का कोई भी काम नहीं होता। गाजियाबाद में आतंकी का लाइसेंस बनाने का आरोपी भी मेरठ आरटीओ के बाहर दुकान चला रहा है। एआरटीओ प्रशासन यूतिका सिंह वार्ता के लिए पहुंचीं तो कार्यकर्ताओं ने उन्हें लौटा दिया। इसके बाद पूरे दिन धरना चलता रहा। देर शाम आरटीओ प्रवर्तन राजकुमार के आश्वासन पर धरना समाप्त हुआ। अमित भारद्वाज ने बताया कि आरटीओ ने एक हफ्ते में कार्रवाई का आश्वासन दिया है। तय अवधि में कार्रवाई न होने पर सभी दुकानों पर तालाबंदी की जाएगी। इस दौरान मूलचंद्र शर्मा, सुशील वर्मा, अमित तोमर, भूपेंद्र राघव, राहुल तिवारी, सीपी गौतम, विशाल शर्मा, नरेंद्र वर्मा आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।