Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठHigh Court Provides Relief to Suspended JE in Hapur Orders Reinstatement

हापुड़ में निलंबित जेई को हाईकोर्ट से राहत, कार्रवाई पर स्टे

हापुड़ में तैनाती के दौरान निलंबित जेई लेखराज को हाईकोर्ट से राहत मिली है। हाईकोर्ट ने निलंबन पर स्टे करते हुए उनकी बहाली का आदेश दिया। इससे पहले एसडीओ देवेंद्र यादव और जेई कुमार मौर्य आनंद को भी राहत...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 23 Nov 2024 01:17 AM
share Share

हापुड़ में तैनाती के दौरान निलंबन की कार्रवाई पर हाईकोर्ट की शरण लेने वाले जेई लेखराज को भी राहत मिल गई है। हाईकोर्ट ने निलंबन की कार्रवाई पर स्टे कर दिया और पीवीवीएनएल प्रबंधन को जेई की बहाली का आदेश दिया है। इसी मामले में पहले हापुड़ में तैनाती के दौरान एसडीओ देवेंद्र यादव, जेई कुमार मौर्य आनंद को भी निलंबन के मामले में हाईकोर्ट ने स्टे करते हुए राहत दी थी। एमडी पीवीवीएनएल ईशा दुहन ने एसडीओ देवेंद्र यादव को बहाल करते हुए ऊर्जा भवन से संबद्ध कर दिया। शिकायतों के बाद हापुड़ में एक साथ एमडी ईशा दुहन ने पांच अफसरों, कर्मचारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की थी। इसमें एक अधीक्षण अभियंता, एक्सईएन, एसडीओ और दो जेई शामिल थे। जेई लेखराज को निलंबित करते हुए मुरादाबाद से संबद्ध किया गया था। निलंबन की कार्रवाई के विरोध में एसडीओ देवेंद्र यादव और जेई कुमार मौर्य आनंद हाईकोर्ट चले गए थे। दोनों को हाईकोर्ट से राहत मिली और सवेतन बहाली, तैनाती के निर्देश दिए थे।

अब जेई लेखराज को भी हाईकोर्ट से राहत मिल गई। उनके निलंबन पर स्टे करते हुए पीवीवीएनएल एमडी को आदेश दिए हैं। दूसरी ओर, हाईकोर्ट के आदेश का पालन करते हुए एमडी ईशा दुहन ने एसडीओ देवेंद्र यादव को बहाल कर दिया और उन्हें ऊर्जा भवन से संबद्ध किया है। दूसरी ओर, जूनियर इंजीनियर संगठन के पश्चिमांचल सचिव आरए कुशवाहा और देवेंद्र यादव का कहना है कि हाईकोर्ट के आदेश पर एमडी ने एसडीओ देवेंद्र यादव की बहाली करते हुए ऊर्जा भवन से संबद्ध तो कर दिया, लेकिन हाईकोर्ट के आदेश का पूर्णत: पालन नहीं हुआ है। हाईकोर्ट ने एसडीओ और दोनों जेई के मामले में स्टे करने के साथ शिकायतकर्ता नरेश शर्मा को भी नोटिस जारी किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें