कांवड़ मार्ग पर लगा भीषण जाम, राहगीर परेशान
Meerut News - शनिवार को कांवड़ मार्ग पर दो घंटे जाम लगा रहा। वाहनों की लंबी लाइन नानू गंगनहर पुल पर लग गई। राहगीरों को काफी परेशान होना पड़ा। सूचना पर पहुंची पुलिस...
शनिवार को कांवड़ मार्ग पर दो घंटे जाम लगा रहा। वाहनों की लंबी लाइन नानू गंगनहर पुल पर लग गई। राहगीरों को काफी परेशान होना पड़ा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मशक्कत के बाद जाम खुलवाया।
बतादें कि शनिवार व रविवार को कांवड़ मार्ग पर अक्सर जाम लग जाता है। सबसे भीषण जाम नानू गंगनहर पुल पर लगता है, जिसको खुलवाने में पुलिस के पसीने छूट जाते हैं। सरधना गंगनहर पुल पर भी जाम की यही स्थिति शनिवार को रहती है। इस शनिवार को दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक नानू व सरधना गंगनहर पुल पर भीषण जाम लग गया। देखते ही देखते वहां वाहनों की लंबी लाइन लग गई। करनाल हाईवे का ट्रैफिक भी जाम में फंसा तो स्थिति और बिगड़ गई। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने किसी तरह व्यवस्था बनाकर जाम खुलवाया। जाम खुलने के बाद राहगीरों ने राहत की सांस ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।