कोहरे ने धीमी की ट्रेनों की चाल
Meerut News - कोहरे के कारण ट्रेनों और रोडवेज बसों की गति धीमी हो गई है। बुधवार को कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से पहुंची। नौचंदी एक्सप्रेस में 10 घंटे और संगम एक्सप्रेस में 4 घंटे की देरी हुई। इससे...
कोहरे ने ट्रेनों और रोडवेज बसों की चाल को धीमा कर दिया है। बुधवार को भारी कोहरे की वजह से एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें अपने निर्धारित समय के मुकाबले घंटों देरी से पहुंची। नौचंदी एक्सप्रेस जहां करीब 10 घंटा देरी से पहुंची तो वहीं संगम एक्सप्रेस भी करीब चार घंटा देरी से सिटी स्टेशन पहुंची। ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को प्रयागराज से सहारनपुर जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह 8:20 बजे की बजाय करीब 10 घंटा देरी से शाम 6 बजे के बाद सिटी स्टेशन पहुंची। वहीं प्रयागराज से मेरठ आने वाली संगम एक्सप्रेस भी निर्धारित समय 6:25 बजे की बजाय करीब 4 घंटा देरी से सिटी स्टेशन पहुंची। इसके अलावा अहमदाबाद जंक्शन से ऋषिकेश जाने वाली योगा एक्सप्रेस तीन घंटा, इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस दो घंटे, हरिद्वार सुपरफास्ट एक्सप्रेस ढाई घंटे देरी से पहुंची। इसके साथ ही कलिंग उत्कल एक्सप्रेस भी डेढ़ घंटा देरी से पहुंची।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।