पराग डेयरी के निर्माणाधीन प्लांट में भीषण आग
रविवार दोपहर पराग डेयरी के निर्माणाधीन प्लांट में भीषण आग लग गई। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लगभग 50...
परतापुर। संवाददाता
रविवार दोपहर पराग डेयरी के निर्माणाधीन प्लांट में भीषण आग लग गई। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लगभग 50 लाख के नुकसान का अनुमान है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
पराग डेयरी के बराबर में दुग्ध उत्पादन की क्षमता दोगुनी करने के लिए अत्याधुनिक प्लांट का निर्माण चल रहा है। रविवार को प्लांट में आग लग गई जिसने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से बिजली केबिल और मशीनरी जलकर राख हो गई। इनकी कीमत 50 लाख आंकी जा रही है। आग का धुंआ दूर-दूर तक देखा गया।
फैक्टी से लाखों का सामान चोरी
परतापुर। बीती रात बिजलीबंबा बाईपास स्थित जय भूमिया एंटरप्राइजेज फैक्ट्री से अज्ञात चोरों ने 5 मोटर, आल्टरनेटर, क्राफ्टिंग मशीन और मोटर पार्ट्स चुरा लिए। इनकी अनुमानित कीमत दो लाख रुपये बताई जा रही है। फैक्ट्री मैनेजर सुधांशु ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है।
सोतीगंज में बेचने जा रहा था बाइक, दबोचा
परतापुर। पुलिस चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक के साथ दिल्ली के जगतपुरी निवासी आसिफ को दबोच लिया गया। पूछताछ में बताया कि उसने जगतपुरी से बाइक चोरी की थी और सोतीगंज में बेचने जा रहा था। वह अब तक 25 बाइक चोरी कर सोतीगंज में बेच चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।