Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsHealth Department Workshop on PCPNDT Act Held at IMA Bhawan

गर्भ में बच्चे की लिंग जांच कानूनी अपराध : महेश चंद्रा

Meerut News - आईएमए भवन बच्चा पार्क में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा पीसीपीएनडीटी एक्ट पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें 13 जिलों के नोडल प्रभारी शामिल हुए। डॉ. महेश चंद्रा ने बताया कि गर्भ में पल रहे...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 1 March 2025 03:47 AM
share Share
Follow Us on
गर्भ में बच्चे की लिंग जांच कानूनी अपराध : महेश चंद्रा

आईएमए भवन बच्चा पार्क में शुक्रवार को पीसीपीएनडीटी एक्ट पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में 13 जिलों के पीसीपीएनडीटी एक्ट के नोडल प्रभारी ने हिस्सा लिया। नोडल प्रभारी डॉ. महेश चंद्रा ने बताया ने बताया कि गर्भ में पल रहे बच्चे के लिंग की जांच कानूनी एवं सामाजिक अपराध है। इसको रोकने के लिए पीसीपीएनडीटी कानून का जिले में सख्ती से पालन किया जाएगा। कार्यशाला में अपर निदेशक अभियोजन आलोक पांडेय, एसआईसी जिला अस्पताल डॉ. राकेश, सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया, नगर मजिस्ट्रेट नवीन कुमार श्रीवास्तव, संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं परिवार कल्याण डॉ. अशोक तालियान, डॉ. प्रवीन कुमार गौतम, डॉ. अशोक ग्रोवर, दिनेश तलवार, चन्द्रबोस, सचिन चौधरी, नरेन्द्र, बालकिशन आदि का सहयोग रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें