Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठHead Constable Dheeraj Singh Suspended for Bribery after Viral Video

रिश्वत लेने के मामले में परीक्षितगढ़ थाने का हेड कांस्टेबल सस्पेंड

परीक्षितगढ़ थाने के हेड कांस्टेबल धीरज सिंह को रिश्वत लेने के मामले में सस्पेंड कर दिया गया है। उनकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें वे किसी व्यक्ति से पैसे लेते हुए नजर आ रहे थे। इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 5 Sep 2024 01:28 AM
share Share

एसएसपी ने परीक्षितगढ़ थाने में तैनात हेड कांस्टेबल धीरज सिंह को रिश्वत लेने के मामले में सस्पेंड कर दिया है। आरोपी हेड कांस्टेबल की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। परीक्षितगढ़ थाने में तैनात हेड कांस्टेबल धीरज सिंह की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इसमें किसी व्यक्ति से हेड कांस्टेबल कुछ नोट लेकर अपनी जेब में रखते हुए दिखाई दे रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद खुलासा हुआ कि आरोपी हेड कांस्टेबल ने किसी व्यक्ति से रिश्वत ली थी। हिंदुस्तान अखबार ने इस प्रकरण में बुधवार के अंक में खबर प्रकाशित की थी। इस वीडियो और खबर के आधार पर एसएसपी मेरठ डॉ. विपिन ताडा ने आरोपी हेड कांस्टेबल को फिलहाल सस्पेंड कर दिया है। इस पूरे मामले में जांच एसपी देहात को दी गई है।

परीक्षितगढ़ थाने के एक हेड कांस्टेबल की रिश्वत लेने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इसी वीडियो के आधार पर हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर जांच एसपी देहात को दी गई है ।

डॉ. विपिन ताडा एसएसपी मेरठ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें