परतापुर और जानी में हर्ष फायरिंग, दो बच्चों को गोली लगी
परतापुर में बिजली बंबा स्थित फार्म हाउस और जानी के सिसौला गांव में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग की गई। इस दौरान दोनों जगहों पर दो बच्चे गोली लगने से घायल हो गए। दोनों को अस्पताल भर्ती कराया गया...
परतापुर में बिजली बंबा स्थित फार्म हाउस और जानी के सिसौला गांव में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग की गई। इस दौरान दोनों जगहों पर दो बच्चे गोली लगने से घायल हो गए। दोनों को अस्पताल भर्ती कराया गया है। दोनों प्रकरण में एसएसपी ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। पुलिस ने दोनों जगहों से कुछ सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और वीडियो कब्जे में ली है।
मेरठ कोतवाली के सरायजीना निवासी हाजी शमीफ की दो बेटियों का निकाह मंगलवार को था। दोनों की बारात बिजली बंबा स्थित भड़ाना फार्म हाउस में आई थी। समारोह के दौरान कुछ युवक हथियार लेकर घूम रहे थे। इन्हीं में से एक युवक ने फ्रूट स्टॉल के पास फायरिंग कर दी। कुछ छर्रे खरखौदा निवासी भूरा (8) की कमर में लग गए। इसके बाद भूरा को जगदंबा अस्पताल में रात को ही भर्ती कराया गया। जगदंबा अस्पताल की ओर से मेडिकल थाने को इसकी सूचना दी गई। मामला चूंकि परतापुर थाने का था, इसलिए परतापुर पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद इंस्पेक्टर परतापुर आनंद प्रकाश मिश्र मंडप पहुंचे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर कब्जे में ले ली। इंस्पेक्टर परतापुर आनंद ने बताया कि इस मामले में अभी कोई तहरीर नहीं आई है, इसलिए पुलिस अपनी ओर से मुकदमा दर्ज कर रही है। मंडप स्वामी को भी नोटिस भेजा जाएगा। दूसरी ओर जानी के सिसौला खुर्द निवासी बृजमोहन शर्मा की बेटी की बारात बुधवार को बागपत जिले से आई थी। चढ़त के दौरान गांव निवासी ललित कश्यप की छह साल की बेटी आंचल भी वहीं खड़ी थी। इस दौरान कुछ युवकों ने हर्ष फायरिंग कर दी और गोली आंचल के पैर में जा लगी। इससे बारात में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने घायल बच्ची को पांचली सीएचसी में भर्ती कराया। जानी इंस्पेक्टर ने बताया कि फिलहाल कोई तहरीर नहीं आई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।