हरिद्वार कुंभ को जयकारों के साथ पहला जत्था रवाना
Meerut News - हरिद्वार के पवित्र कुंभ मेले में शामिल होने के लिए रविवार को कैंट स्थित श्री बालाजी सिद्धपीठ एवं श्री शनिदेव सिद्धपीठ धाम से पहला जत्था हरिद्वार के...
मेरठ। कार्यालय संवाददाता
हरिद्वार के पवित्र कुंभ मेले में शामिल होने के लिए रविवार को कैंट स्थित श्री बालाजी सिद्धपीठ एवं श्री शनिदेव सिद्धपीठ धाम से पहला जत्था हरिद्वार के लिए रवाना हुआ। करीब 20 गाड़ियों में रवाना हुए 50 से अधिक लोगों ने भगवान के जयकारों के साथ वातावरण भक्तिमय कर दिया।
महामंडलेश्वर महंत महेंद्र दास ने कहा कि मेरठ को पहली बार कुंभ मेले में कैंप लगाने का अवसर प्रदान हुआ। करीब 20 गाड़ियों में पंडाल से संबंधित सामान भेजा गया। उन्होंने बताया कि इसी तरह आगे भी एक महीने तक हरिद्वार कुंभ मेले के लिए जत्थे जाते रहेंगे। रवाना होने वालों में निशांत अग्रवाल, हर्षित गुप्ता, कपिल, महेंद्र अग्रवाल, रमेश चंद, बबलू कुमार शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।