कर्ज से परेशान हापुड़ के व्यापारी-पुत्र ने मेरठ में किया सुसाइड
Meerut News - हापुड़ के व्यापारी पुत्र ने कर्ज से परेशान होकर मेरठ के गढ़ रोड स्थित होटल हारमनी इन में फांसी लगाकर जान दे दी। बुधवार दोपहर को होटल कर्मचारियों ने...
मेरठ। मुख्य संवाददाता
हापुड़ के व्यापारी पुत्र ने कर्ज से परेशान होकर मेरठ के गढ़ रोड स्थित होटल हारमनी इन में फांसी लगाकर जान दे दी। बुधवार दोपहर को होटल कर्मचारियों ने शक होने पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस की मौजूदगी में कमरा खोला गया तो अंदर फंदे से व्यापारी पुत्र की लाश लटकी मिली। मौके से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।
हापुड़ के श्रीनगर कॉलोनी निवासी कपड़ा व्यापारी कमल दीवान के बेटे उज्जवल दीवान ने मंगलवार रात करीब 8:30 बजे मेरठ के होटल हारमनी इन में कमरा बुक किया। हिन्दुस्तान यूनिलीवर में सेल्स प्रमोटर रहे उज्जवल ने 525/5 कमरे में रात करीब 11:30 बजे शराब पी और खाना खाया। बुधवार दोपहर 12 बजे होटल स्टाफ ने कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
नौचंदी पुलिस ने दोपहर करीब 1:30 बजे कमरा खुलवाया। अंदर फंदे से उज्जवल की लाश लटकी मिली। गले में बांधने वाले दो मफलर को जोड़कर फंदा बनाया गया था। मौके से सुसाइड नोट बरामद किया गया है। शाम करीब चार बजे परिजन मेरठ पहुंचे। उनकी मौजूदगी में ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
सुसाइड नोट में लिखा, मैंने परिवार का नाम डुबोया
उज्जवल का जो सुसाइड नोट पुलिस को मिला, उस पर सबसे ऊपर लिखा है 'सॉरी फोर व्हाट आई डिड। आई एम सॉरी' (मैंने जो किया उसके लिए माफी चाहता हूं।) उज्जवल ने लिखा है 'मैं किसी को परेशान नहीं करना चाहता। अपनी जिंदगी में मैं जो करना चाहता था, वह नहीं कर पाया। इससे ज्यादा मैं किसी को दुखी नहीं करना चाहता। मैंने हर किसी को परेशान किया है। हर किसी ने मुझे प्यार किया, लेकिन मैं किसी को प्यार नहीं कर पाया। हो सके तो मुझे माफ कर देना। मैं बहुत शर्मिंदा हूं। मैंने अपने परिवार के नाम को डूबो दिया है, लेकिन आगे कोई परेशानी नहीं होगी। मैंने जो भी कर्जा लिया है, उसके लिए मेरे परिवार को परेशान न किया जाए, चूंकि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है। हर किसी के पैसे का मैं ही जिम्मेदार हूं।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।