Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठHal-e-Bazar Corona spoiled the tune of Band-Baje

हाल-ए-बाजार : कोरोना ने बिगाड़ी बैंड-बाजे की धुन

- कोरोना संक्रमण काल बैंडबाजा व्यापार पर पड़ रहा भारी - जली कोठी इलाके में

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 24 May 2021 03:41 AM
share Share

मेरठ। वरिष्ठ संवाददाता

एशिया में धूम मचाने वाला मेरठ का बैंड-बाजा बाजार आज खुद अपने सुर तलाश रहा है। पहले डीजे ने उद्योग की कमर तोड़ी थी। अब कोरोना वायरस संक्रमण ने बेहाल कर दिया है। कोरोना वायरस के चलते शादी के सीजन का बैंड बज गया। बाजा उद्योग को इस बार काफी उम्मीद थी। काफी सामान तैयार कराकर गोदाम में रखा था, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के कारण सामान गोदाम से बाहर ही नहीं निकल पाया। कारोबार से जुड़े लोगों और कारीगरों के सामने भुखमरी जैसे हालात पैदा होते जा रहे हैं। हर रोज दो से पांच करोड़ के बीच का व्यापार प्रभावित हो रहा है।

हिन्दुस्तान टीम ने रविवार को जली कोठी स्थित बैंडबाजा बाजार का जायजा लिया। पूरा मार्केट बंद था। कुछ लोग दुकानों के बाहर बैठे थे, लेकिन कारोबार ठप होने की शिकन चेहरों पर दिखाई दे रही है। बोले कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हालात काफी खराब हैं। कहा कि एक जमाना था, जब पूरे एशिया द्वीप में मेरठ के बैंडबाजे की आवाज गूंजती थी, लेकिन अब तो कारखाना चालू रख पाना भी संभव नहीं हो रहा।

व्यापारियों ने कोरोना संक्रमण काल के चलते कारोबार की खराब होती हालत की दास्तां बयां करना शुरू किया। उन्होंने बताया कि शादियों का सीजन था। इसी को देखते हुए पहले से ही काफी माल तैयार कर गोदाम में रख लिया। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने पूरा कारोबार लील लिया। कोरोना संक्रमण और कोरोना कर्फ्यू के कारण व्यापार प्रभावित है। कहा कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सरकार और प्रशासन ने भले ही व्यापारी और आमजनता के हित में फैसला लिया, लेकिन कारोबार पूरी तरह से खत्म हो गया।

कारोबार पर एक नजर

छोटी बड़ी कंपनी - 100

वर्ष भर में कारोबार- 50 करोड़

उद्योग पर असर - करीब पांच करोड़

उद्योग से जुडे़ लोग - 15 हजार

बंद हो चुकी कंपनी - 50 से अधिक

कैंसिल हुए आर्डर - 200 से अधिक

इन्होंने कहा

कोरोना से कारोबार बर्बाद

बैंडबाजा बाजार पिछले कुछ वर्षों से लगातार नीचे जा रहा है। सरकारों ने कभी इस उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कुछ नहीं किया। अब कोरोना संक्रमण काल ने कारोबार को बंदी के कगार पर खड़ा कर दिया।

जीशान खान, व्यापारी नेता

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें