Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsGST Raids Kadir Rana s Factory Former MP s Son Hospitalized Amid Family Tensions

पूर्व सांसद के बेटे को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची पुलिस, हंगामा

Meerut News - मुजफ्फनगर के पूर्व सांसद कादिर राणा की फैक्ट्री पर जीएसटी टीम ने छापा मारा। इस दौरान परिवार के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। पूर्व सांसद के बेटे शान मोहम्मद को मेरठ के जिला अस्पताल में मेडिकल के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 6 Dec 2024 02:24 AM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फनगर से पूर्व सांसद कादिर राणा की फैक्ट्री पर गुरुवार को जीएसटी की टीम छापा मारा था। इस दौरान परिवार के लोगों को टीम ने गिरफ्तार किया था। देर रात पूर्व सांसद के बेटे शान मोहम्मद को मेरठ के जिला अस्पताल में मेडिकल के लिए पुलिस टीम लेकर पहुंची। इसकी जानकारी मिलने पर रिश्तेदार और मिलने वालों की अस्पताल में भीड़ जुट गई। इस दौरान पुलिसकर्मियों की रिश्तेदारों से नोकझोंक हो गई। उधर, पूर्व राज्यसभा सांसद बाबू मुनकाद अली की बेटी से पूर्व सांसद कादिर राणा के बेटे का निकाह हुआ है। वहीं, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि पूर्व सांसद के बेटे को जिला अस्पताल में मेडिकल कराने लाया गया था। रिश्तेदारों और मिलने वालों को पुलिस ने अस्पताल के गेट पर रोक दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें