मुजफ्फरनगर नई मंडी में ट्रेडिंग फर्मों पर सीजीएसटी का छापा
Meerut News - मेरठ/मुजफ्फरनगर में लोहे के कारोबार में जीएसटी की बड़ी चोरी को लेकर केंद्रीय जीएसटी विभाग ने छापेमारी की। राणा स्टील सहित दो फर्मों पर कार्रवाई की गई, जहां महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गए। जांच टीम...
मेरठ/मुजफ्फरनगर। लोहे के कारोबार में जीएसटी की बड़ी चोरी को लेकर सेंट्रल जीएसटी विभाग की नजर मुजफ्फरनगर पर टिकी है। राणा स्टील पर हुई छापेमारी के बाद लिंक को खंगाला जा रहा है। सोमवार को नई मंडी की दो फर्म पर सेंट्रल जीएसटी व सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी की। महत्वपूर्ण दस्तावेज कब्जे में लिए। मुजफ्फरनगर नई मंडी क्षेत्र में रेलवे लाइन के पास स्थित सरिया और कंस्ट्रक्शन से संबंधित माल विक्रय करने वाली दो फर्मों पर सेंट्रल जीएसटी टीम ने छापेमारी की है। सोमवार दोपहर दिल्ली और मेरठ से पहुंचे विभागीय अधिकारियों की टीम ने जानसठ पुल के नीचे स्थित दो सरिया विक्रेता फर्म पर जांच शुरू की। एक घंटे से अधिक चली जांच के दौरान टीम वहां से आवश्यक दस्तावेज लेकर चली गई। इसके बाद दोनों ट्रेडिंग कंपनी संचालकों ने अपने प्रतिष्ठानों को बंद करा दिया। स्थानीय केंद्रीय जीएसटी विभाग के अधिकारियों का कहना है टीम दिल्ली और मेरठ से आई थी, लेकिन उन्हें कोई सूचना नहीं दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।