बच्चे हमारे देश की धरोहर इनको तराशना और संवारना हमारा कर्तव्य
मेरठ के एफ ब्लॉक शास्त्री नगर स्थित द एकेडमी स्कूल में ग्रैंडपेरेंट्स डे का आयोजन किया गया। किंडरगार्डन के बच्चों के दादा-दादी इस उत्सव में शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्देश्य पारिवारिक मतभेदों को कम...
एफ ब्लॉक शास्त्री नगर मेरठ स्थित द एकेडमी स्कूल में ग्रैंडपेरेंट्स डे मनाया गया। किंडरगार्डन बच्चों के दादा-दादी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। सभी बहुत उत्साहित थे। सभी का कहना था कि इस तरह के कार्यक्रम समाज को बेहतर बनाने के लिए बहुत आवश्यक है। एकेडमी स्कूल का उद्देश्य पारिवारिक मतभेदों के कारण आपसी दूरियां बढ़ रही है जो एक चिंता का विषय है इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए इन दूरियों को नजदीकयों में बदलने का प्रयास है। कार्यक्रम में दादा-दादी, नाना नानी सभी बहुत उत्साहित होते हैं। मुख्य अतिथि शोभा विजय लायंस क्लब केसरी की अध्यक्ष रहीं। इस अवसर पर डॉ. कीर्ति शर्मा, स्कूल की चेयरपर्सन स्मिता शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे हमारे देश की धरोहर हैं। इनको तराशना और संवारना हमारा कर्तव्य है। प्रधानाचार्य सुमति सिंह, संचालन कोऑर्डिनेटर अलका सिंह व जूनियर विंग की कोऑर्डिनेटर महक ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।