32 पूजन के बाद शहर में भम्रण को निकले भैरव बाबा
- भैरव अष्टमी पर की महाआरती को कहीं निकाली गई शोभा यात्राएं मेरठ, संवाददाता।
- भैरव अष्टमी पर की महाआरती को कहीं निकाली गई शोभा यात्राएं मेरठ, संवाददाता।
शनिवार को शहर में भैरव अष्टमी धूमधाम से मनायी गई। शहर में कई जगहों पर महाआरती तो कई जगहों पर यात्रा निकालकर भैरव बाबा को शहर का भ्रमण कराया गया। मंदिरों के बाहर भंडारा कर प्रसाद वितरण किया गया।
होली मोहल्ला स्थित सिद्धपीठ श्री भैरव मंदिर में भैरव मंदिर समिति के तत्वावधान में मनाये जा रहे महोत्सव में शनिवार को मंदिर में 32 पूजन कराए गए। पूजन में पट उद्धाटन, प्रभात फेरी, मंदिर का श्रृंगार, भैरव बाबा का श्रृंगार आदि पूजन हुए। सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं का भैरव बाबा के दर्शन और पूजन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। मंदिर में छप्पन भोग लगाया गया। 32 प्रकार के पूजन विधियां पूरी होने के बाद शाम को भैरव बाबा को शहर भ्रमण कराया गया। 42 देवी देवताओं की झांकियों के साथ निकले भैरव बाबा के दर्शन के लिए गली मोहल्लों में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा। जगह जगह पर भैरव बाबा का स्वागत कर श्रद्धालुओं ने आशीर्वाद लिया। यात्रा का शुभारंभ किशोर गुप्ता ने किया, भैरव बाबा के मुख्य डोले का तिलक द्वारका नाथ शर्मा ने किया, माल्यापर्ण राहुल जैन, आरती राजकुमार वर्मा ने की साथ ही बाबा के रथ पर सारथी विनायक विजय वर्गीय रहे। पुष्प वर्षा के बीच निकला भैरव बाबा का डोला आकर्षण का केंद्र रहा। यात्रा होली मोहल्ला सिद्धपीठ भैरव मंदिर से प्रारंभ होकर बजाजा बाजार, सर्राफा बाजार, लाला का बाजार, वैली बाजार, शीश महल, बाबा खाकी, जत्तीवाडा, बुढाना गेट, सुभाष बाजार, पुरानी तहसील, गुजरी बाजार से होते हुए वापस होली मोहल्ला भैरव मंदिर पर समाप्त हुई। यात्रा में भैरव बाबा के साथ ही 42 देवी देवताओं की झांकिया शामिल रही। यात्रा में राजकिशोर रस्तोगी, रमेश चंद राठी, राजीव माहेश्वरी, सुभाष शर्मा, अनूप राठी, अजय गोयल, शिव कुमार गुप्ता, राकेश जैन, आदित्य शारदा, सत्यम अग्रवाल, अनिल वर्मा, शिवा शारदा, निखिल, शुभम गुप्ता, सुमित अग्रवाल, रोहित रस्तोगी, राजीव मूंदड़ा, निराला, संजय ऐरन आदि का सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।