हस्तिनापुर में 15 को देव दीवाली का आयोजन होगा
15 नवंबर को हस्तिनापुर के द्रोपदी घाट पर देव दीवाली का भव्य आयोजन होगा। प्रियंक भारती चिकारा ने डीएम दीपक मीणा को आमंत्रण पत्र सौंपा। पिछले वर्ष की तरह, इस वर्ष भी आयोजन की सफलता के लिए जिला प्रशासन...
हस्तिनापुर में 15 नवंबर को बूढ़ी गंगा स्थित द्रोपदी घाट पर देव दीवाली का भव्य आयोजन किया जाएगा। नेचुरल साइंसेज ट्रस्ट के चेयरमैन एवं शोभित विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर प्रियंक भारती चिकारा ने आयोजन के संबंध में डीएम दीपक मीणा को आमंत्रण पत्र सौंपा। डीएम दीपक मीणा ने आयोजन की तैयारियों के मद्देनजर संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। पिछले वर्ष भी डीएम के नेतृत्व में और सीडीओ नूपुर गोयल के निर्देशन में देव दीपावली का भव्य आयोजन हुआ था, जिसमें लोगों की भारी भागीदारी देखने को मिली थी। इस वर्ष भी आयोजन को खास बनाने के लिए जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं। आयोजन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन मेरठ, नगर पंचायत हस्तिनापुर, और जिला गंगा समिति के साथ समन्वय स्थापित किया गया है। प्रियंक भारती चिकारा ने बताया कि देव दीवाली का यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था को समर्पित होगा, बल्कि गंगा की सांस्कृतिक विरासत को भी संरक्षित और प्रोत्साहित करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम बनेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।