आनंदपुरी जैन मंदिर मंदिर में हुआ महावीर चालीसा का पाठ
आनंदपुरी दिगंबर जैन मंदिर में भगवान महावीर का 2551 वां निर्वाण महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर अभिषेक, शांति धारा, और 24 किलो के लाडू की अर्पित करने की रस्में हुईं। श्रद्धालुओं ने मिलकर भगवान महावीर की...
आनंदपुरी दिगंबर जैन मंदिर में भगवान महावीर का 2551 वां निर्वाण महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। भगवान महावीर की प्रतिमा पांडुक शिला पर विराजमान अभिषेक और शांति धारा की गई। शांति धारा का सौभाग्य अचल जैन और अनुराग जैन को प्राप्त हुआ। देव शास्त्र गुरु और भगवान महावीर की पूजा की गई। तीर्थंकर महावीर विधान किया गया, मांडले पर 108 अर्घ अर्पित किए गए। निर्वाण कांड पढ़कर 24 किलो का लाडू अरुण जैन और अंशुल जैन ने अर्पित किया। भक्तों के द्वारा 81 किलो के लाडू चढ़ाया गए। शाम को मंदिर में महावीर चालीसा का पाठ और 24 दीपों से सामूहिक आरती की गई। विनय जैन, राजीव जैन, अनंत वीर जैन, प्रवक्ता सुनील जैन, सत्येंद्र जैन, अरुण जैन, अभिषेक जैन आदि का सहयोग रहा।
धूमधाम से मनाया भगवान महावीर का निर्वाण महोत्सव
शांतिनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर असौड़ा हाउस: शुक्रवार को जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का निर्वाण महोत्सव मनाया। सकल जैन समाज ने मंदिर में पहुंचकर निर्वाण लाडू चढ़ाए। कार्तिक कृष्ण अमावस्या के दिन भगवान महावीर स्वामी को मोक्ष की प्राप्ति हुई थी। भगवान का अभिषेक, शांतिधारा का सौभाग्य रमेश चंद्र, विपुल जैन को प्राप्त हुआ। पूजन के साथ वीर निर्वाण महोत्सव पर भगवान महावीर स्वामी का भक्तिभाव के साथ पूजन किया। 24 किलो का लाडू चढ़ाने का सौभाग्य नवीन जैन और अलका जैन को प्राप्त हुआ। इस मौके पर कपिल जैन, रचित जैन, रमाकांत जैन, राजीव जैन, राजेश जैन, मयंक जैन, राज पीयूष जैन, मनोज जैन, अमित जैन आदि रहे।
थापर नगर जैन मंदिर में मनाया निर्वाण महोत्सव
थापर नगर आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में शुक्रवार को भगवान महावीर का निर्वाण महोत्वस मनाया गया। विधि विधान से पूजन कर भगवान महावीर को पांडुशिला पर विराजमान कराया गया। शांतिधारा और भगवान महावीर का अभिषेक कराने का सौभाग्य प्रवीण कुमार जैन, दिनेश चंद जैन को प्राप्त हुआ। तीर्थकर भगवान की पूजा के बाद निर्वाण काण्ड का पूजन किया गया। दिनेश चंद जैन ने बताया कि 2552 वर्ष पूर्व भगवान को अमावस्य कार्तिक को पावापुरी से मोक्ष प्राप्त हुआ था। दिनेश चंद जैन, अशोक जैन, मनोज जैन, अनुज जैन, नमन जैन आदि मौजूद रहे।
भगवान महावीर को चढ़ाया लाडू
मेरठ। सरस्वती लोक स्थित अजितनाथ चैत्यालय में भगवान महावीर निर्वाण कल्याणक महोत्सव मनाया गया। 24वें तीर्थकर भगवान महावीर स्वामी को 24 किलो का निर्वाण लाडू सामूहिक रूप से चढ़ाया गया। जैन धर्म के अन्तिम तीर्थकर भगवान महावीर पावापुर में पदम सरोवर से मोक्ष पधारे थे, दीपावली पर्व भगवान महावीर के निर्वाणोत्सव के रूप में भी मनाया जाता है। 2551 महावीर निर्वाण महोत्सव में अभिषेक, शांतिधारा और पूजा के बाद भगवान महावीर को निर्वाण लाडू समर्पित किया गया। मनोज जैन, अशोक जैन, संजय जैन, वैभव जैन, विभोर जैन, राहुल जैन आदि का सहयोग रहा। शारदा रोड महावीर जयंती भवन में भगवान महावीर का मोक्ष कल्याणक मनाते हुए सामूहिक रूप से निर्वाण लाडू चढ़ाया गया। अभिषेक और शांति धारा का सौभाग्य अचल जैन को प्राप्त हुआ और निर्वाण लाडू का सौभाग्य सौरभ जैन को प्राप्त हुआ। देवेंद्र जैन, राहुल जैन, सम्यक जैन, वैभव जैन, अनिल जैन, संजय जैन आदि का सहयोग रहा।
निर्वाण दिवस, श्रद्धालुओं ने मिष्ठान वितरण कर मनायी खुशी
फूलबाग कालोनी: स्थित आदिनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर में अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर का निर्वाण दिवस धूमधाम से मनाया। निर्वाण उत्सव पर पूजन कर निर्वाण लाडू प्रभु के चरणों में अर्पित किया गया। भगवान महावीर को पांडुक शिला पर विराजमान कर अभिषेक और शांतिधारा करायी गई। शांतिधारा और अभिषेक कराने का सौभाग्य सतीश चंद जैन को प्राप्त हुआ। नवीन जैन ने बताया कि निर्वाण लाडू भगवान के मोक्ष जाने की खुशी के प्रतीक स्वरूप प्रभु के चरणों में अर्पित किया जाता है। श्रद्धालुओं ने अपने घर और प्रतिष्ठानों पर दीपमाला की और मिष्ठान वितरण कर खुशी मनाई। विनोद, प्रमोद, राजीव, राजेंद्र, वीरेश, सतीश, विपिन, अम्बुज, सुनील, अनिल आदि मौजूद रहे।
भगवान महावीर को चढ़ाया लाडू
शारदा रोड महावीर जयंती: भवन में भगवान महावीर का मोक्ष कल्याणक मनाते हुए सामूहिक रूप से निर्वाण लाडू चढ़ाया गया। अभिषेक और शांति धारा का सौभाग्य अचल जैन को प्राप्त हुआ और निर्वाण लाडू का सौभाग्य सौरभ जैन को प्राप्त हुआ। देवेंद्र जैन, राहुल जैन, सम्यक जैन, वैभव जैन, अनिल जैन, संजय जैन आदि का सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।