बंद पड़े जनऔषधि केंद्र इसी महीने शुरू हो जाएंगे
Meerut News - जिले के सरकारी अस्पतालों में बंद जन औषधि केंद्रों को फिर से शुरू करने की योजना तेज हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने 19 जन औषधि केंद्रों को खोलने की प्रक्रिया पूरी कर ली है। इन केंद्रों से गरीबों को सस्ती...

जिले के सरकारी अस्पतालों में बंद हो चुके जन औषधि केंद्रों को दोबारा संचालित करने की कार्य योजना तेज हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी स्वास्थ्य केंद्रों, जिला और महिला अस्पताल, किठौर अस्पताल, मेडिकल अस्पताल समेत जिले के 19 जन औषधि केंद्रों को खोलने की प्रक्रिया पूरी कर ली है। इन केंद्रों के इसी महीने शुरू हो जाने की उम्मीद है। स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए जगह का आवंटन कर दिया है। सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया ने बताया कि अस्पतालों में आने वाले मरीजों को सस्ती दवा उपलब्ध करने के लिए 19 स्वास्थ्य केंद्र, अस्पतालों में जन औषधि केंद्र को शुरु करने की जगह तय कर दी गई है। अब इन केंद्रों को जल्द से जल्द संचालित करने की तैयारी है। इसके लिए कंपनी के प्रतिनिधियों से रोजाना प्रगति रिपोर्ट ली जा रही है।
अभी नहीं किया आवेदन
सहायक औषधि आयुक्त अरविंद कुमार ने बताया कि अभी कार्यालय में सरकारी संस्थान में जन औषधि केंद्र के लिए लाइसेंस के लिए कोई आवेदन नहीं प्राप्त हुआ है। जैसी ही आवेदन प्राप्त होते है उनकी जांच कर उनको लाइसेंस जारी कर दिया जाएगा।
गरीब लोगों को मिलेगी सस्ती दवा
जन औषधि केंद्र पर सरकारी अस्पताल में आने वाले मरीजों को सस्ती दवाएं उपलब्ध होगी। कंपनी का टेंडर खत्म होने की वजह से मेडिकल, जिला अस्पताल में केंद्रों को बंद किया गया था। इसी महीने सभी जन औषधि केंद्र शुरु हो जाएंगे।
- डॉ. अशोक कटारिया, सीएमओ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।