मैं तो गोवर्धन को जाऊं मेरे वीर...
रविवार को सदर अन्नपूर्णा मंदिर में गोवर्धन पूजन महोत्सव का आयोजन हुआ। इस अवसर पर ठाकुर जी को छप्पन भोग अर्पित किए गए। भजन गायक अरुण और दयानंद प्रजापति ने भजन गाए और सभी को गोपाष्टमी और गोवर्धन उत्सव...
रविवार को सदर अन्नपूर्णा मंदिर में राधा गोविंद शयन आरती परिकर द्वारा गोवर्धन पूजन महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव में ठाकुर जी को छप्पन भोग अर्पित किए गए। भजन गायक अरुण प्रजापति और दयानंद प्रजापति ने मैं तो गोवर्धन को जाऊं मेरे वीर और नाही माने मेरो मनवा भजनों का गुणगान किया। सभी को गोपाष्टमी और गोवर्धन उत्सव की बधाई दी। दयानंद प्रजापति ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण को गाय अत्यन्त प्रिय है। भगवान ने गोवर्धन पर्वत धारण करके इन्द्र के कोप से गोप, गोपी और गायों की रक्षा की, बाद में इन्द्र और कामधेनु ने भगवान को गोविन्द नाम से विभूषित किया। आशीष अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, अतुल गर्ग, मयंक अग्रवाल, नितिन गुप्ता, अभिषेक मित्तल आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।