त्योहारों पर भूखंड मालिक बनने का सुनहरा मौका, मेडा ने 1343 प्लाट निकाले
-568 प्लाटो को लॉटरी और 775 प्लाटों को ई ओक्शन से बेचेगा मेडा -प्लाट
त्योहारों पर भूखंड मालिक बनने का सुनहरा अवसर है। मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) अपनी आवासीय योजनाओं में ईडब्लूएस श्रेणी से लेकर एचआईजी श्रेणी तक के कुल 1343 प्लॉट लेकर आया है। ईडब्लूएस और एलआईजी प्लॉटों की बिक्री ई-लॉटरी से होगी तो वहीं एमआईजी और एचआईजी श्रेणी के प्लॉट ई-ऑक्शन के माध्यम से बेंचे जाएंगे। इन प्लॉटों की बिक्री से मेडा को करीब एक हजार करोड़ रुपये की आमदनी होने की उम्मीद जताई जा रही है। हर किसी को सपनों के घर की जरूरत होती है। किसी की पसंद घर होता है तो कोई प्लॉट लेकर अपने हिसाब से उस पर घर बनाना चाहता है। ऐसे लोगों के लिए मेडा अपनी करीब एक दर्जन आवासीय योजनाओं में 1343 प्लॉट की योजना लेकर आया है। ये प्लॉट योजनाओं में लैंड मोनेटाइजेशन के तहत उस जमीन पर काटे गए हैं जो निष्प्रयोज्य पड़ी हुई थी। पल्लवपुरम फेस वन और टू, गंगानगर, सैनिक विहार, श्रद्धापुरी फेस वन, पांडव नगर, शताब्दीनगर, डॉ. राममनोहर लोहिया नगर, मेजर ध्यानचंद नगर, वेदव्यासपुरी आदि योजनाओं में ये प्लॉट हैं।
568 प्लॉटों का ई-लॉटरी से होगा आवंटन
मेडा ने ईडब्लूएस और एलआईजी श्रेणी के 568 भूखंड निकाले हैं। इसमें 90 ईडब्लूएस और 490 प्लॉट एलआईजी श्रेणी के हैं। इन प्लॉटों का पंजीकरण 2 अक्टूबर से शुरू हो चुका है जो 2 नवंबर तक चलेगा। इसके बाद ई-लॉटरी निकाली जाएगी। भूखंडों का रेट 15000 से 31000 रुपये प्रति वर्ग मीटर तक रखा गया है।
एमआईजी और एचआईजी श्रेणी के 775 प्लॉट
मेडा ने एमआईजी और एचआईजी श्रेणी के 775 प्लॉट निकाले हैं। ये प्लॉट ई-ऑक्शन के जरिये आवंटित किए जाएंगे। सबसे ज्यादा प्लॉट गंगानगर और शताब्दीनगर योजना में हैं। मेडा ने भूखंडों का रिजर्व प्राइज सर्किल रेट के हिसाब से रखा है। योजना में 5 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक पंजीकरण कराया जा सकता है। 21 व 22 अक्टूबर को ई-ऑक्शन होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।