दो बाइक और एक कुंतल मांस के साथ गोकश दबोचा
Meerut News - गांव अगवानपुर के जंगल में दो बाइकों पर गोमांस ला रहे एक आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया, जबकि उसके तीन साथी फरार हो गए। चारों के नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई...
गांव अगवानपुर के जंगल में दो बाइकों पर गोमांस ला रहे एक आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया, जबकि उसके तीन साथी फरार हो गए। चारों के नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
गांव अगवानपुर के पास एक बाग में शनिवार रात गोकशी कर दो बाइकों पर गोमांस लादकर ला रहे चार लोगों को पुलिस ने घेर लिया। अगवानपुर निवासी जसारत को दो बाइक, करीब एक कुंतल गोमांस के साथ दबोच लिया, जबकि फरहाद, अबुजर निवासीगण अगवानपुर व नसीम सैफी मोहल्ला मुन्ना लाल मवाना फरार हो गए। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जसारत को जेल भेज दिया है। वहीं तीनों आरोपियों की तलाश जारी है। बतादें कि ग्राम अगवानपुर, सौदत सहित कई गांवों में गोकंशी का धंधा जोर शोर से चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।