युवती का अपहरण, चाची के फोन पर आई कॉल
जानी थाना क्षेत्र से तीन बदमाशों ने एक युवती का हथियारों के बल पर अपहरण कर लिया। बदमाशों ने युवती की चाची के फोन पर कॉल कर शिकायत वापस लेने को कहा।...
मेरठ। संवाददाता
जानी थाना क्षेत्र से तीन बदमाशों ने एक युवती का हथियारों के बल पर अपहरण कर लिया। बदमाशों ने युवती की चाची के फोन पर कॉल कर शिकायत वापस लेने को कहा। साथ ही युवती से भी बात कराई। परिजनों ने बेटी की बरामदगी के लिए एसपी क्राइम से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। एसपी क्राइम ने जानी थाना प्रभारी को उनकी बेटी की बरामदगी करने के आदेश दिए हैं।
मंगलवार दोपहर जानी क्षेत्र के एक गांव से काफी संख्या में लोग एसएसपी ऑफिस पहुंचे। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी की 21 मार्च को शादी होनी तय है। आरोप है कि 18 फरवरी को उनकी बेटी का पड़ोस के गांव का युवक अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर हथियारों के बल पर घर से अपहरण कर ले गया। लोगों ने शोर मचाया लेकिन वे युवती को कार में डालकर ले गए। अगले दिन युवती के परिजनों ने तीन लोगों के खिलाफ जानी थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद युवती की चाची पर अज्ञात नंबर से कॉल आई कि उनकी भतीजी उनके कब्जे में है। पुलिस में की शिकायत वापस नहीं ली तो उसे जान से मार देंगे। इसके बाद युवती ने बात की। उसने अपनी चाची से कहा कि ये लोग उसे नशीला पदार्थ सुंघाकर अनजान जगह पर लेकर आए हैं। युवती ने बचाने की गुहार लगाई। बताया कि वह नंबर दिल्ली का है। पुलिस आरोपियों को पकड़ नहीं रही है। जबकि उनकी बेटी को जान का खतरा है। उधर, एसपी क्राइम रामअर्ज ने जानी पुलिस को निर्देश दिए हैं कि वह जल्द से जल्द मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाकर आरोपियों को गिरफ्तार करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।