सिरफिरे ने कंप्यूटर सेंटर से किया छात्रा का अपहरण
Meerut News - परतापुर थाना क्षेत्र में एक सिरफिरे युवक ने कंप्यूटर सेंटर से आठवीं कक्षा की छात्रा का अपहरण किया। आरोपी ने छात्रा को अपने जीजा के घर पर बंधक बनाकर शादी का दबाव बनाया। विरोध करने पर छात्रा के साथ...
परतापुर थाना क्षेत्र में सिरफिरे ने कंप्यूटर सेंटर से बुधवार दिनदहाड़े आठवीं कक्षा की छात्रा का अपहरण कर लिया। आरोपी युवक ने छात्रा को अपने जीजा के घर पर बंधक बनाया और शादी का दबाव बनाया। विरोध करने पर छात्रा के साथ मारपीट की गई। किसी तरह छात्रा आरोपी के चंगुल से छूटकर परिजनों तक पहुंची। रात को इस प्रकरण में परतापुर थाने में तहरीर दी गई। परतापुर निवासी एक छात्रा स्थानीय कंप्यूटर इंस्टीट्यूट में कोर्स कर रही है। बुधवार दोपहर भी छात्रा इंस्टीट्यूट पहुंची। इसी दौरान एक सिरफिरे युवक ने एकतरफा प्यार में युवती का रास्ता रोक लिया। छात्र ने विरोध किया और इसके बाद इंस्टीट्यूट में चली गई। आरोप है कि युवक अंदर पहुंच गया और उसने वहां मौजूद इंस्टीट्यूट की शिक्षिका के सामने ही छात्रा को अगवा किया। कुछ लोगों ने रोकने का प्रयास किया तो आरोपी युवक ने उन्हें भी धमकी दी। इसके बाद एक दोस्त की मदद से आरोपी ने छात्रा को स्कूटी पर बैठा लिया और अपने जीजा के परतापुर स्थित घर लेकर पहुंच गया। आरोपी युवक ने छात्रा पर शादी के लिए दबाव बनाया। छात्रा के इनकार करने पर उसके साथ मारपीट कर गई। हाथापाई और चीख पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग जमा हो गए। इसके बाद आरोपी के चंगुल से किसी तरह छात्रा को छुड़ाया गया। देर शाम छात्रा अपने घर पहुंची और परिजनों को पूरा मामला बताया इसके बाद छात्रा को साथ लेकर उसके परिजन परतापुर थाने पहुंचे। आरोपी युवक और उसके साथी के खिलाफ परतापुर थाने पर तहरीर दी गई है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी की तलाश में दबिश दी, लेकिन वह फरार मिला। फिलहाल जांच और मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया गया है।
इनका कहना है
मामला संज्ञान में आया है। बच्ची के परिजनों की ओर से तहरीर मिली है, जिसकी जांच कर कार्रवाई के लिए बोला गया है। फिलहाल मामले की एसपी सिटी भी मॉनीटरिंग करेंगे। -
डॉ. विपिन ताडा, एसएसपी, मेरठ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।