इलाज के अभाव में घायल बच्ची ने दम तोड़ा

खरखौदा में मंगलवार शाम एक बच्ची अज्ञात वाहन की चपेट में आकर घायल हो गई। परिजन उसे मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराने के लिए पहुंचे, जहां डॉक्टर ने बच्ची की पहले कोरोना जांच कराने की बात कहते हुए टरका...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 7 May 2020 01:48 AM
share Share

खरखौदा में मंगलवार शाम एक बच्ची अज्ञात वाहन की चपेट में आकर घायल हो गई। परिजन उसे मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराने के लिए पहुंचे, जहां डॉक्टर ने बच्ची की पहले कोरोना जांच कराने की बात कहते हुए टरका दिया। परिजन घायल बच्ची को घर ले आए, जहां बुधवार सुबह बच्ची ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया।

खरखौदा निवासी रविंद्र प्रजापति उर्फ बोबी कस्बे में दर्जी की दुकान करता है। वह मंगलवार देरशाम परिवार के साथ हाईवे पर टहलने के लिए निकला था। तभी हापुड़ की तरफ से आए अज्ञात वाहन ने गुड़िया (8) को टक्कर मार दिया। घायल बच्ची को परिजन मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती कराने के लिए पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसकी कोरोना जांच कराने को कहा। परिजनों ने डॉक्टर की काफी मान मनौव्वल किया, लेकिन डॉक्टर ने साफ कर दिया कि पहले कोरोना की जांच कराओ फिर उपचार किया जाएगा। बेबस पिता बच्ची को घर लेकर आ गया। बुधवार सुबह बच्ची ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने गमगीन माहौल में दम तोड़ दिया। परिजनों ने अज्ञात वाहन के खिलाफ तहरीर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें