जीआईसी स्कूलों में परीक्षा परिणाम सुधार पर
Meerut News - मेरठ में जीआईसी स्कूलों ने यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम में शानदार प्रदर्शन किया है। पीएम श्री राजकीय इंटर कालेज के छात्रों ने उच्चतम अंक प्राप्त किए। हाईस्कूल का परिणाम 90.60 प्रतिशत और इंटरमीडिएट का...

मेरठ। वरिष्ठ संवाददाता यूपी बोर्ड में एक समय आया कि जीआईसी स्कूलों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहता था, लेकिन दो साल में बोर्ड परीक्षा परिणाम में जीआईसी स्कूल भी पीछे नहीं रह रहे हैं। शानदार प्रदर्शन करते हुए जीआईसी स्कूल नाम रोशन कर रहे हैं।
पीएम श्री राजकीय इंटर कालेज ने 2025 के परीक्षा परिणाम में कमाल किया है। स्कूल के समर्थ शर्मा ने हाईस्कूल में 92.50 प्रतिशत अंक हासिल किए। इंटरमीडिएट में सोनू ने 81.4 प्रतिशत अंक पाए हैं। हाईस्कूल में अलकामा ने 80.30 और रोहन ने 80 प्रतिशत अंक हासिल किए। हाईस्कूल का परिणाम 90.60 प्रतिशत रहा। प्रधानाचार्य उपेंद्र सिंह व उप प्रधानाचार्य प्रशांत चौधरी ने बताया कि सभी परीक्षार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। हाईस्कूल में 91 प्रतिशत और इंटरमीडिएट में 85.5 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा। हस्तिनापुर स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज में 2024 में हाईस्कूल 95 प्रतिशत, इंटरमीडिएट 98 प्रतिशत व 2025 का परीक्षा परिणाम हाईस्कूल 97 प्रतिशत व इंटरमीडिएट 94.6 प्रतिशत रहा। जीआईसी कुढ़ला का परिणाम 96.3 प्रतिशत रहा। डीडीवीके राजकीय कन्या इंटर कालेज में तीन वर्षों में परीक्षा परिणाम 95 प्रतिशत से ऊपर है। हाईस्कूल में 2023 में 99.2, 2024 में 96.2, 2025 में 96.3 और इंटरमीडिएट में 2023 में 96.2, 2024 में 94.7 और 2025 में 97.5 प्रतिशत रहा।
इस्माईल इंटर कालेज तहसील का परिणाम बेहतर
इस्माईल इंटर कालेज तहसील में इंटरमीडिए संस्थागत में विज्ञान वर्ग का परिणाम 100 प्रतिशत, कला वर्ग में 95.19 और वाणिज्य वर्ग में 97.67 प्रतिशत रहा। इसके अलावा हाईस्कूल में 308 छात्राओं में से 306 ने परीक्षा उत्तीर्ण की हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।