लिसाड़ी गेट में गांजा तस्कर ने खुलेआम फायरिंग कर फैलाई दहशत
Meerut News - लिसाड़ी गेट के तारापुरी में एक गांजा तस्कर ने गली में फायरिंग करके दहशत फैलाई। लोगों ने नशीले पदार्थों की बिक्री का विरोध किया, जिसके बाद आरोपी ने गोली चलानी शुरू कर दी। एक 5 साल का बच्चा गोली की आवाज...
लिसाड़ी गेट के तारापुरी में गांजा तस्कर ने सोमवार रात खुलेआम गली में फायरिंग करते हुए दहशत फैला दी। लोगों ने नशीले पदार्थों की बिक्री का विरोध किया था, जिसके बाद आरोपी ने फायरिंग की। गोली की आवाज सुनकर 5 साल का बच्चा सीढ़ियों से गिरकर घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है। तारापुरी जाटों वाली गली में अजीम और सलीम नशीले पदार्थों की तस्करी करते हैं। दोनों को लेकर मोहल्ले के लोगों ने कई बार विरोध जताया है। रविवार को मोहल्ले में एक धर्मस्थल से नशीले पदार्थों की बिक्री बंद करने का ऐलान कराया गया था। बावजूद इसके अजीम और उसका साथी नहीं माने। सोमवार को लोगों ने प्रार्थना पत्र एसएसपी को देने को तैयार कराया था। इसका पता लगने पर अजीम रात को गली में पहुंचा और हवाई फायरिंग शुरू कर दी। 2 से 3 राउंड फायरिंग के के बाद आरोपी ने पुलिस के पास जाने पर गोली मारने की धमकी दी। फायरिंग सुनकर मोहल्ला निवासी अकरम का 5 साल का बेटा हसनैन सीढ़ियों से गिरकर घायल हो गया। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।