शादी से ऐन पहले कुख्यात गैंगस्टर सलमान जिला बदर
मेरठ के कुख्यात अपराधी सलमान को शादी से पहले छह माह के लिए जिला बदर कर दिया गया है। सलमान का निकाह 23 नवंबर को बुलंदशहर में होना है। पुलिस ने सलमान के खिलाफ कार्रवाई की, क्योंकि वह हत्या, रंगदारी और...
मेरठ के कोतवाली निवासी कुख्यात अपराधी और गैंगस्टर सलमान को शादी से ऐन पहले पुलिस-प्रशासन ने छह माह के लिए जिला बदर कर दिया है। सलमान का निकाह बुलंदशहर के सिकंदराबाद में तय हुआ है और 23 नवंबर को बारात जानी है। वहीं, मेरठ में ही 26 नवंबर को वलीमा है। पुलिस-प्रशासन को जानकारी लगी और तुरंत कार्रवाई शुरू कराई गई। पुलिस की एक टीम ने सलमान के घर पहुंचकर जिला बदर की कार्रवाई का नोटिस चस्पा किया है। सलमान पुत्र निजामुद्दीन निवासी इस्माइलनगर कोतवाली मेरठ शातिर अपराधी है। सलमान पर हत्या और कातिलाना हमले समेत रंगदारी मांगने के 15 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। सलमान गिरोह का सरगना है। आरोपी कोर्ट से जमानत पर छूटकर बाहर आया था और इसके बाद अंडरग्राउंड हो गया। चर्चा थी कि सलमान दिल्ली में रिश्तेदार के यहां है। सलमान के परिजनों ने उसका निकाह बुलंदशहर के सिकंदाराबाद में तय कर दिया है। 23 नवंबर शनिवार को सलमान की बारात मेरठ से बुलंदशहर जानी है। 26 नवंबर को मेरठ के कैसल व्यू मंडप में सलमान के वलीमे की दावत तय की गई। सलमान पक्ष की ओर से शादी के कार्ड बांटे गए। पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया। पुलिस ने सलमान के खिलाफ डीएम को सलमान के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई के लिए कुछ समय पूर्व रिपोर्ट भेजी थी। उसी में कार्रवाई तेजी से कराई गई। अपर जिला मजिस्ट्रेट नगर के कार्यालय में गुंडा अधिनियम में सुनवाई में कराई गई। 21 नवंबर गुरुवार को एडीएम सिटी ने सलमान को छह माह के लिए जिला बदर कर दिया है। सलमान के घर पुलिस टीम भेज नोटिस चस्पा कराया गया।
सलमान की शारिक से चल रही गैंगवार
सलमान और शारिक गैंग के बीच गैंगवार चल रही है। दोनों गैंग ने एक दूसरे के पक्ष के 8 लोगों की हत्या गैंगवार में कर चुके हैं। शारिक और उसके साथियों को डबल मर्डर में हाल ही में सजा हुई। सलमान के मामलों में भी कोर्ट में सुनवाई चल रही है और जल्द केस में फैसला होना है।
कहना इनका...
सलमान के खिलाफ पुलिस पूर्व में रिपोर्ट भेज चुकी थी। एडीएम सिटी की ओर से कार्रवाई कराई गई है और छह माह के लिए सलमान को जिला बदर किया गया है।
- आयुष विक्रम सिंह, एसपी सिटी, मेरठ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।