जानसठ पुलिस ने मेरठ के शातिर अपराधी की 7 करोड़ की सम्पत्ति की कुर्क
जानसठ पुलिस ने डीएम के आदेश पर शातिर अपराधी अजय उर्फ अजीत की 7 करोड़ रुपये की सम्पत्ति कुर्क की। इस अपराधी ने 2011 से 2023 तक हत्या, धोखाधड़ी और अवैध शस्त्रों की तस्करी जैसे कई अपराध किए। पुलिस ने...
जानसठ पुलिस ने डीएम के आदेश पर शातिर अपराधी की अलग-अलग जगह 7 करोड़ की सम्पत्ति गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम की धारा 14(1) गैंगस्टर अधिनियम में कुर्क की है। अपराधी की पुलिस ने मेरठ, गाजियाबाद व ऋषिकेश पहुंचकर उसकी सम्पत्ति कुर्क की। शातिर अपराधी ने जानसठ के एक शिक्षक की हत्या की थी। एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि अभियुक्त अजय उर्फ अजीत निवासी मुरादनगर हाल पता वंडर सिटी खडोली कंकरखेड़ा द्वारा 2011 से 2023 तक हत्या, हत्या का प्रयास, कूटरचित दस्तावेज, धोखाधड़ी व अवैध शस्त्रों की तस्करी के अपराध कर अवैध रूप से सम्पत्ति अर्जित कर अपने नाम तथा अपनी पत्नी व पुत्र के नाम कुल सात अचल सम्पत्ति तथा छह चल सम्पत्ति अर्जित की थी। जानसठ पुलिस ने अपराधी की गाजियाबाद, मेरठ व ऋषिकेश में लगभग 6.81 करोड़ रुपये की सम्पत्ति को कुर्क कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।