हिस्ट्रीशीटर अमित मिरिंडा को रिमांड पर लेकर आई पुलिस, पिस्टल बरामद
नौचंदी पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अमित मिरिंडा को रिमांड पर लिया। उसकी निशानदेही पर एक पिस्टल बरामद की गई, जो शास्त्रीनगर में फायरिंग में इस्तेमाल हुई थी। अमित ने बुर्का पहनकर सरेंडर किया था और पुलिस उसके...
नौचंदी पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर और गैंगस्टर अमित मिरिंडा को शुक्रवार को रिमांड पर लिया। आरोपी से पूछताछ की और उसकी निशानदेही पर एक पिस्टल बरामद की गई। यह पिस्टल शास्त्रीनगर की फायरिंग में इस्तेमाल की गई थी। आरोपी से बाकी घटनाओं को लेकर पूछताछ की जा रही है। अमित मिरिंडा से पूर्व में हुई ब्लैकमेल करने की कुछ घटनाओं में भी जानकारी ली जा रही है। अमित मिरिंडा ने पुलिस को गच्चा देकर बुर्का पहनकर सरेंडर कर दिया था। अमित मिरिंडा पर मेरठ पुलिस ने 25 हजार रुपये इनाम घोषित किया था। अमित ने साथी टिल्लू पंडित और जॉन के साथ मिलकर शास्त्रीनगर में एक मकान पर कब्जे का प्रयास किया था। इस दौरान फायरिंग की गई। वीडियो वायरल होने के बाद मुकदमा दर्ज किया गया। इससे पहले अमित पर मेडिकल थाने में एक युवती ने रेप और ब्लैकमेल का मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद से पुलिस अमित के पीछे लगी थी, लेकिन वह गोवा फरार हो गया। अमित की घेराबंदी की गई तो कुछ दिन पहले उसने बुर्का पहनकर कोर्ट में सरेंडर कर दिया।
अमित मिरिंडा को नौचंदी पुलिस ने फायरिंग और कातिलाना हमले के मुकदमे में कोर्ट के आदेश पर रिमांड पर लिया। उसकी निशानदेही पर कुछ जगहों पर तलाशी अभियान चलाया गया। आरोपी ने एक पिस्टल की बरामदगी कराई है। इसी पिस्टल से फायरिंग की गई। पिस्टल को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा गया है। आरोपी अमित से पूछताछ जारी है। आरोपी ने कई बातों का खुलासा भी किया है।
अमित मिरिंडा को पुलिस रिमांड पर लेकर आई थी। आरोपी की निशानदेही पर पिस्टल बरामद की गई है।
- आयुष विक्रम सिंह, एसपी सिटी, मेरठ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।