Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठGangster Amit Mirinda Arrested Police Seizes Pistol Linked to Shooting Incident

हिस्ट्रीशीटर अमित मिरिंडा को रिमांड पर लेकर आई पुलिस, पिस्टल बरामद

नौचंदी पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अमित मिरिंडा को रिमांड पर लिया। उसकी निशानदेही पर एक पिस्टल बरामद की गई, जो शास्त्रीनगर में फायरिंग में इस्तेमाल हुई थी। अमित ने बुर्का पहनकर सरेंडर किया था और पुलिस उसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 23 Nov 2024 12:17 AM
share Share

नौचंदी पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर और गैंगस्टर अमित मिरिंडा को शुक्रवार को रिमांड पर लिया। आरोपी से पूछताछ की और उसकी निशानदेही पर एक पिस्टल बरामद की गई। यह पिस्टल शास्त्रीनगर की फायरिंग में इस्तेमाल की गई थी। आरोपी से बाकी घटनाओं को लेकर पूछताछ की जा रही है। अमित मिरिंडा से पूर्व में हुई ब्लैकमेल करने की कुछ घटनाओं में भी जानकारी ली जा रही है। अमित मिरिंडा ने पुलिस को गच्चा देकर बुर्का पहनकर सरेंडर कर दिया था। अमित मिरिंडा पर मेरठ पुलिस ने 25 हजार रुपये इनाम घोषित किया था। अमित ने साथी टिल्लू पंडित और जॉन के साथ मिलकर शास्त्रीनगर में एक मकान पर कब्जे का प्रयास किया था। इस दौरान फायरिंग की गई। वीडियो वायरल होने के बाद मुकदमा दर्ज किया गया। इससे पहले अमित पर मेडिकल थाने में एक युवती ने रेप और ब्लैकमेल का मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद से पुलिस अमित के पीछे लगी थी, लेकिन वह गोवा फरार हो गया। अमित की घेराबंदी की गई तो कुछ दिन पहले उसने बुर्का पहनकर कोर्ट में सरेंडर कर दिया।

अमित मिरिंडा को नौचंदी पुलिस ने फायरिंग और कातिलाना हमले के मुकदमे में कोर्ट के आदेश पर रिमांड पर लिया। उसकी निशानदेही पर कुछ जगहों पर तलाशी अभियान चलाया गया। आरोपी ने एक पिस्टल की बरामदगी कराई है। इसी पिस्टल से फायरिंग की गई। पिस्टल को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा गया है। आरोपी अमित से पूछताछ जारी है। आरोपी ने कई बातों का खुलासा भी किया है।

अमित मिरिंडा को पुलिस रिमांड पर लेकर आई थी। आरोपी की निशानदेही पर पिस्टल बरामद की गई है।

- आयुष विक्रम सिंह, एसपी सिटी, मेरठ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें