Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsGanga Expressway Progress 72 Completion in Meerut-Prayagraj Section

मेरठ में आकार लेने लगा गंगा एक्सप्रेसवे, छह माह में होगा चालू

Meerut News - मेरठ-प्रयागराज गंगा एक्सप्रेसवे का कार्य तेजी से चल रहा है। बिजौली में इंटरचेंज तैयार हो चुका है और कुल 594 किलोमीटर में से 72 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है। अगस्त तक इसे तैयार करने का लक्ष्य है, जबकि...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 19 Feb 2025 03:13 AM
share Share
Follow Us on
मेरठ में आकार लेने लगा गंगा एक्सप्रेसवे, छह माह में होगा चालू

मेरठ। मेरठ-प्रयागराज गंगा एक्सप्रेसवे मेरठ जिले में आकार लेने लगा है। मेरठ के प्रारंभिक स्थल बिजौली में इंटरचेंज बनकर तैयार हो चुका है। 594 किलोमीटर के गंगा एक्सप्रेसवे का 72 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है। शासन ने अगस्त तक इसे तैयार करने का लक्ष्य दिया है। हालांकि अनुबंध के अनुसार अक्तूबर-2025 तक कार्य पूर्ण करना है। मेरठ-प्रयागराज गंगा एक्सप्रेसवे का पहला चरण मेरठ से बदायूं के बीच है, जो करीब 130 किलोमीटर का है। इस पहले चरण में करीब 78 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि मेरठ से प्रयागराज के बीच 72 प्रतिशत काम हुआ है। मेरठ जिले में हापुड़ रोड पर बिजौली में इंटरचेंज तैयार हो गया है। वहीं 130 किलोमीटर में मिट्टी का काम लगभग समाप्ति पर है। 594 किलोमीटर के इस एक्सप्रेसवे को कनेक्ट करने के लिए कुल 1500 बड़े निर्माण में से 1420 का कार्य पूरा हो चुका है। अन्य कार्य 75 से 80 प्रतिशत के बीच पूरे हो चुके हैं। लखनऊ में 17 फरवरी को हुई बैठक में यूपीडा के अधिकारियों और निर्माण एजेंसियों को अगस्त तक इसे पूर्ण करने को कहा गया है ताकि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इसे खोला जा सके। वैसे अनुबंध के अनुसार अक्तूबर-2025 तक इसे पूर्ण करने की समय-सीमा है। इसके बाद ही यूपीडा ने गंगा एक्सप्रेसवे की रिपोर्ट जारी की है।

----------------------

मेरठ से बदायूं के बीच 313 बड़े स्ट्रक्चर तैयार

मेरठ से बदायूं के बीच 130 किलोमीटर के गंगा एक्सप्रेसवे को कुल 328 बड़े स्ट्रक्चर, पुल, पुलिया आदि से कनेक्ट करना है, जिसमें 17 फरवरी तक की रिपोर्ट के अनुसार 313 स्ट्रक्चर तैयार हो चुके हैं। 15 का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। हापुड़ रोड में मेरठ-बुलन्दशहर हाईवे को कनेक्ट करते हुए इंटरचेंज निर्माण का कार्य पूर्ण हो गया है। अब बिजौली में इंटरचेंज दिखाई देने लगा है।

---------

मेरठ जिले में तैयार हो गए 37 बड़े निर्माण

इसी तरह मेरठ जिले में गंगा एक्सप्रेसवे के 37 बड़े निर्माण पूरे हो गए हैं। मेरठ जिले में कार्य की प्रगति काफी अच्छी बताई गई है। मेरठ से बदायूं तक का कार्य एक कंपनी के पास है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें