Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठGanga Expressway Expansion From Meerut to Bihar Border 950 km Long

गंगा एक्सप्रेस वे मेरठ से बिहार तक जाएगा

गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण अब मेरठ से बिहार सीमा तक होगा। दूसरे चरण में प्रयागराज से बलिया तक 350 किमी का विस्तार होगा। यह एक्सप्रेसवे पूर्वी यूपी और बिहार को सीधे एनसीआर से जोड़ेगा। मुख्यमंत्री ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 16 Sep 2024 01:44 AM
share Share

मेरठ से प्रयागराज तक निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस वे अब आगे बिहार सीमा तक जाएगा। इसके निर्माण के दूसरे चरण का काम प्रयागराज से बलिया तक होगा। छह लेन का प्रवेश नियंत्रित यह एक्सप्रेस वे करीब 350 किमी का होगा। इस तरह जब गंगा एक्सप्रेसवे के दो चरण पूरे होंगे तो बिहार से आने वाले इसके जरिए सीधे मेरठ, नोएडा व दिल्ली पहुंच सकते हैं। इससे माल की आवाजाही भी तेजी से होगी। एक्सप्रेस वे के दूसरे चरण की योजना बनाई जा रही है। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) ने इसका सर्वे का काम शुरू कर दिया है। इसके पहले चरण का काम पूरा होने के बाद इसके एलाइमेंट सर्वे के लिए एजेंसी का चयन होगा। यह एक्सप्रेसवे प्रयागराज में जहां से खत्म होगा, वहां से इसे दूसरा चरण शुरू होगा। यह मिर्जापुर, भदोही, वाराणसी, गाजीपुर और बलिया तक जाएगा। बलिया से ही बिहार की सीमा शुरू होती है। खास बात यह कि गाजीपुर में ही गंगा एक्सप्रेसवे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे जुड़ेगा। इस तरह पूर्वी यूपी व बिहार से आने वाले गंगा एक्सप्रेसवे के जरिए सीधे एनसीआर पहुंच सकते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे इस वर्ष दिसंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं ताकि कुंभ मेले के मद्देनजर इसे जनता के लिए चालू किया जा सके। माना जा रहा है कि इसका मुख्य कैरिजवे समय रहते तैयार हो जाएगा। औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने भी कहा है कि इस एक्सप्रेस वे का दूसरा चरण जल्द शुरू होगा। उन्होंने हाल ही में गंगा एक्सप्रेस वे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर यह निर्देश दिए साथ ही दूसरे चरण शुरू करने के भी संकेत दिए।

यह देश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे होगा

गंगा एक्सप्रेसवे वर्तमान में 594 किमी का बन रहा है। इसका दूसरा हिस्सा 350 किमी को होगा तो यह पूरा एक्सप्रेस वे करीब 950 किमी का होगा। यह पूरे देश में सबसे लंबा एक्सप्रेसवे होगा। देश के एक्सप्रेस वे का 55 प्रतिशत हिस्सा भी यूपी में होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें