गंगा एक्सप्रेसवे पर मेरठ में तैयार हो गए बड़े स्ट्रक्चर
मेरठ-प्रयागराज गंगा एक्सप्रेसवे का काम तेजी से चल रहा है। मेरठ में 14.950 किलोमीटर का एक्सप्रेसवे 37 स्ट्रक्चर के साथ तैयार हो रहा है। 35 स्ट्रक्चर बनकर तैयार हैं और 2 का निर्माण जारी है। दिसंबर तक...
मेरठ-प्रयागराज गंगा एक्सप्रेसवे का काम मेरठ जिले में अब काफी तेज हो गया है। जिले में अधिकतर सभी बड़े स्ट्रक्चर तैयार हो गए हैं। दो बड़े स्ट्रक्चर पर काम प्रगति पर है। मेरठ जिले में गंगा एक्सप्रेसवे हापुड़ रोड पर बिजौली से प्रारंभ होते हुए हापुड़ जिले में प्रवेश कर रहा है। मेरठ जिले में कुल 14.950 किलोमीटर का गंगा एक्सप्रेसवे है, जिसे कनेक्ट करने के लिए 37 स्ट्रक्चर की व्यवस्था है। यूपीडा के अधिकारियों के अनुसार कुल 37 स्ट्रक्चर में से 35 बनकर तैयार हो चुके हैं, जिसे फाइनल टच दिया जा रहा है। दो का निर्माण कार्य प्रगति पर है। वैसे मेरठ से बदायूं तक पहले चरण के 129.700 किलोमीटर में 90 प्रतिशत से अधिक स्ट्रक्चर बन चुका है। इन सभी स्ट्रक्चर के माध्यम से ही 129.700 किलोमीटर गंगा एक्सप्रेसवे को कनेक्ट कर निर्माण कार्य किया जा रहा है। दावा है कि कुंभ मेले से पहले दिसंबर तक गंगा एक्सप्रेसवे को तैयार कर दिया जाएगा। यूपीडा के मुख्यालय से लगातार कार्य की प्रगति की मोनिटरिंग की जा रही है।
मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में है गंगा एक्सप्रेसवे
वैसे मेरठ-प्रयागराज गंगा एक्सप्रेसवे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है। मुख्यमंत्री खुद हर महीने कार्य की प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने घोषणा कर रखी है कि अगले कुंभ मेले में पश्चिम उत्तर प्रदेश के लोग छह से सात घंटे में प्रयागराज पहुंच सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।