Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठGanga 39 s water level rises due to rain officer reached

बरसात से बढ़ा गंगा का जलस्तर, अफसर पहुंचे

पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बारिश के कारण गंगा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। खादर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए एडीएम‚, एसडीएम और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 22 May 2021 04:00 AM
share Share

हस्तिनापुर। संवाददाता

पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बारिश के कारण गंगा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। खादर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए एडीएम‚, एसडीएम और सिंचाई विभाग के एसडीओ फतेहपुर प्रेम पहुंचे जहां उन्होंने प्लेज की खेती करने वालों को सुरक्षित स्थान पर जाने की बात कही।

बिजनौर बैराज के अवर अभियंता पीयूष कुमार के अनुसार शुक्रवार अलसुबह चार बजे हरिद्वार से से 80 हजार क्यूसेक पानी गंगा नदी में छोड़ा गया। गंगा नदी में बढ़ा हुआ पानी शुक्रवार शाम तक खादर क्षेत्र में पहुंचा। इसको देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से गंगा नदी में प्लेज लगाने वाले लोगों को बाहर निकाला गया। शुक्रवार दोपहर एडीएम प्रशासन मदन सिंह गर्बियाल, एसडीएम मवाना कमलेश कुमार गोयल, सिंचाई विभाग के एसडीओ पीके जैन टीम के साथ फतेहपुर प्रेम तथा हंसापुर परसापुर पहुंचे। एसडीओ पीके जैन ने बताया कि आने वाले पानी से केवल गंगा के अंदर लगी प्लेज में पानी भरेगा। इसके अलावा कोई समस्या नहीं होगी। नदी किनारे गांववासियों को भी सुरक्षित रहने के लिए लाउडस्पीकर के माध्यम से सूचित कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें