हवन सामग्री की धूनी से किया वायुमंडल का शुद्धिकरण
मेरठ। कोरोना वायरस को मेरठ से भगाने के लिए अब हवन सामग्री का सहारा लिया जा रहा है। भाजपा नेताओं व बजरंग दल ने शताब्दी नगर, रिठानी, नई बस्ती,...
मेरठ। कोरोना वायरस को मेरठ से भगाने के लिए अब हवन सामग्री का सहारा लिया जा रहा है। भाजपा नेताओं व बजरंग दल ने शताब्दी नगर, रिठानी, नई बस्ती, ब्रह्मपुरी और माधवपुरम में वायुमंडल की शुद्धिकरण के लिए हवन किया। जरूरतमंदों को भोजन, मास्क व सेनेटाइजर भी वितरित किया।
भाजपा नेता गोपाल शर्मा व बजरंग दल ने एक बड़े हवन कुंड में हवन सामग्री और लोबान-कपूर आदि की धूनी को वायुमंडल में फैलाया। हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए शंख ध्वनि की। गोपाल शर्मा ने इसके पीछे वैज्ञानिक तर्क देते हुए बताया कि हवन सामग्री की धूनी से वायरस और बैक्टीरिया नष्ट होते हैं। साथ ही इससे ओजोन गैस निकलती है। गुलाब सिंह तंवर, निखिल छोक्कर, शक्ति व सिद्धार्थ मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।