Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsFree Medical Camp for Police Personnel and Families in Meerut

पुलिस लाइन में निशुल्क महिला स्वास्थ्य शिविर

Meerut News - मेरठ में रविवार को पुलिस लाइन में मैक्स अस्पताल के चिकित्सकों ने पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। शिविर में महिलाओं और बच्चियों के स्वास्थ्य की जांच की गई और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 21 April 2025 05:36 AM
share Share
Follow Us on
पुलिस लाइन में निशुल्क महिला स्वास्थ्य शिविर

मेरठ। रविवार को पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों के लिए रविवार को मैक्स अस्पताल दिल्ली के वरिष्ठ चिकित्सकों ने निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। शुभारंभ एसएसपी डा. विपिन ताडा के निर्देशन में एसपी टैÑफिक राघवेन्द्र कुमार मिश्र ने किया। शिविर में दिल्ली मैक्स के चिकित्सकों ने सभी महिला अधिकारी, कर्मचारी एवं पुलिस लाइन आवासीय कॉलोनी की महिलाओं एवं बच्चियों को डा. स्वास्ति व उनकी टीम ने ब्रेस्ट एवं गर्भाश्य के रोगों के बारे में जागरूक करते हुए इनके लक्षण, पहचान तथा बचाव के तरीके बताए। महिलाओं एवं बच्चियों की हिमोग्लोबिन, थाइराइड एवं कैल्शियम की जांच कर दवाई व डाईट/योगा के बारे में बताया। इस दौरान 70 महिलाओं एवं बच्चियों का चेकअप किया गया है। शिविर में डा. स्वास्ति, सेन्टर मेनेजर अरूण भार्गव, लैब तकनीशियन प्रतीक शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें