शास्त्रीनगर में लगा स्वास्थ्य शिविर, 500 से ज्यादा लोगों ने लिया परामर्श
Meerut News - मेरठ में वैश्य समाज के तत्वावधान में इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल द्वारा कमला देवी सरस्वती शिशु मंदिर में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन सांसद अरुण गोविल और अन्य प्रमुख...

मेरठ। वैश्य समाज मेरठ महानगर के तत्वावधान में रविवार को इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल की ओर से कमला देवी सरस्वती शिशु मंदिर डी ब्लॉक शास्त्रीनगर में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ सांसद अरुण गोविल, ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर, विधायक अमित अग्रवाल, पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल, डॉ.रामकुमार गुप्ता ने किया। शिविर में 500 से अधिक लोगों ने पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ उठाया। शिविर में इन्द्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ. अराधना, डॉ.वरुण बंसल, डॉ. अमित पंडित, डॉ. निशांत राणा, डॉ. राजीव सिंह ने मरीजों की फेफड़ों, ह्दय और हड्डियों में कैल्शियम जांच की। इस दौरान अध्यक्ष सुशील कृष्ण गुप्ता, भाजपा महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी, एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ.आरसी गुप्ता, मनमोहन गुप्ता, डॉ. अशोक गर्ग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।