फर्जी दस्तावेज से 20 लाख का लोन पास कराया
मेडिकल थाना क्षेत्र में 20 लाख रुपये का लोन फर्जी दस्तावेजों के जरिए लिया गया। ब्रांच मैनेजर शकुन तोमर ने महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। जांच में पता चला कि ताज मोहम्मद और शाहीन ने...
मेडिकल थाना क्षेत्र में फर्जी दस्तावेजों से 20 लाख रुपये का लोन लेने का मामला प्रकाश में आया है। ब्रांच मैनेजर ने एक महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आईसीआईसीआई, एचएफसी की ब्रांच मैनेजर शकुन तोमर ने बताया कि कुछ साल पहले उनके रेफरल पार्टनर ने ताज मोहम्मद व शाहीन नाम के दो लोगों से मिलवाया। दोनों ने न्यू हनुमानपुरी में अपना पुराना मकान होना बताया। बताया कि यह संपत्ति उन्होंने दीपक सिंह राघव नाम के व्यक्त से खरीदी थी। उन्होंने मकान के दस्तावेज प्रस्तुत किये, जिसके बाद 20 लाख रुपये का लोन पास हो गया। कुछ दिन बाद तरह तरह की दिक्कत उस मकान के दस्तावेजों को लेकर सामने आने लगी। टीम ने उस संपत्ति का दौरा किया तो पता चला कि वह संपत्ति अभी भी दीपक सिंह राघव की है। उसने किसी को मकान नहीं बेचा है। पता चला कि ताज मोहम्मद व शाहीन ने फर्जी कागजात तैयार कर मकान को अपना दिखाया और फर्जी तरीके से लोन ले लिया। इंस्पेक्टर मेडिकल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।