Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsFraudsters Exploit Chaudhary Charan Singh University Fake BCA Degree Case

बीएीए की डिग्री के नाम पर ठग लिए डेढ़ लाख

Meerut News - मेरठ में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के नाम पर ठगों ने एक युवक को फर्जी बीसीए डिग्री दी। युवक ने 2001-2004 सत्र की डिग्री हासिल की, लेकिन सत्यापन के दौरान यह फर्जी साबित हुई। विश्वविद्यालय ने स्पष्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 28 Feb 2025 04:40 AM
share Share
Follow Us on
बीएीए की डिग्री के नाम पर ठग लिए डेढ़ लाख

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के नाम पर ठगों की धोखाधड़ी पर ब्रेक नहीं लग पा रहा। जम्मू के एक युवक को कैंपस के ठग ने बीसीए की डिग्री बनवाकर दे दी। बैंक में कार्यरत युवक जब डिग्री के सत्यापन के लिए कैंपस पहुंचा तो इसके फर्जी होने का पता चला। फिलहाल युवक ने लिखित शिकायत नहीं की है। युवक के अनुसार उसे कैंपस से बीसीए सत्र 2001-2004 तक की डिग्री दी गई। कैंपस में जब वह पहुंचा तो एक व्यक्ति मिला और प्रवेश का हवाला दिया। इसकी एवज में उसने डेढ़ लाख रुपये लिए। विवि के अनुसार कैंपस में बीसीए नहीं है और जो डिग्री दी गई उसमें रजिस्ट्रार का नाम भी गलत है। छात्र को किसी व्यक्ति से संपर्क के बजाय विश्वविद्यालय से संपर्क करना चाहिए था। कैंपस में छात्रों को दी जा रही मार्कशीट पर परीक्षा नियंत्रक की जगह धीरेंद्र वर्मा और अश्विनी शर्मा के नाम की मुहर लगाई जा रही है। अश्विनी शर्मा इस वक्त परीक्षा नियंत्रक नहीं हैं और लंबी छुट्टी पर चल रहे हैं। रजिस्ट्रार धीरेंद्र वर्मा ही बतौर परीक्षा नियंत्रक कार्य कर रहे हैं। विवि प्रशासन के अनुसार यह मामला सामने आया था और इसे सही करा दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें