फर्जी मालिक दिखाकर बेच रहे थे बाग की करोड़ों की जमीन, चार दबोचे
Meerut News - सरधना के कक्केपुर गांव में कुछ नटवरलाल ने 120 बीघे के बाग को फर्जी कागजात के सहारे बेचने की कोशिश की। आरोपियों को होटल से पकड़ा गया, जहां वे सौदेबाजी कर रहे थे। पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया और...
सरधना के कक्केपुर गांव में मौजूद करोड़ों की कीमत के 120 बीघे के बाग को कुछ नटवरलाल ने फर्जी कागजात के सहारे बेचने की साजिश की। आरोपी कंकरखेड़ा के एक होटल में बैठकर बाग की सौदेबाजी कर रहे थे। सूचना मिली तो जमीन के असली मालिक पहुंच गए और महिला समेत चार आरोपियों को पकड़ लिया। आरोपियों को पुलिस के हवाले किया गया। पकड़ा गया गैंग पूर्व में भी इस बाग को बेचने की साजिश में जेल जा चुका है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर दी गई है। सिविल लाइन क्षेत्र में सूरजकुंड निवासी रघुनंदन शरण गर्ग का सरधना के कक्केपुर में 120 बीघे का बाग है। रघुनंदन शरण सरकारी कर्मचारी थे और रिटायर्ड हैं। बाग को बेचने के लिए एक गैंग ने साजिश रची। राजपाल नामक एक बुजुर्ग के रघुनंदन शरण गर्ग के नाम पर फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटर आईडी कार्ड समेत किसान बही बनवा दी। राजपाल को रघुनंदन शरण गर्ग बताकर कुछ खरीदारों से बातचीत कराई गई। गुरुवार शाम कंकरखेड़ा में हाईवे के पास होटल में यह गैंग इस बाग का सौदा करने में लगा था। खरीदार पहले से रघुनंदन शरण के परिवार को जानते थे। खरीदार ने ही रघुनंदन शरण गर्ग के परिवार के देवेंद्र गोयल को सूचना दी कि कोई बाग को फर्जी दस्तावेज दिखाकर बेचने की साजिश कर रहा है। इसके बाद रघुनंदन पक्ष के लोग होटल पहुंच गए और महिला समेत चार लोगों को पकड़ लिया। इसके बाद मौके पर जमकर हंगामा हुआ और पुलिस को बुलाया। पुलिस ने राजपाल, आशीष, पारस और मोहम्मद कामिल को हिरासत में लिया है।
--
फर्जी दस्तावेज पुलिस को हुए बरामद
पुलिस को आरोपी राजपाल के पास से रघुनंदन शरण गर्ग के फर्जी दस्तावेज बरामद हुए। इन दस्तावेज पर फोटो राजपाल के लगाए थे। पूछताछ में खुलासा हुआ कि लोगों की जमीन को अपना बताकर यह गिरोह खरीदारों को बेच देता था और रकम लेकर फरार हो जाता था। पूर्व में भी राजपाल ने इसी बाग को बेचने का प्रयास किया था और पकड़ा गया था। आरोपी को पूर्व में पकड़कर जेल भेजा गया था। जेल से छूटने के बाद आरोपी ने दोबारा वहीं क्राइम दोहराया। इस गिरोह के खिलाफ पूर्व में कितने मुकदमे दर्ज हैं, इसकी जानकारी की जा रही है।
कहना इनका...
कंकरखेड़ा में लोगों की जमीन को अपना बताकर बेचने वाले गिरोह के कुछ लोगों को पकड़ा गया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। आरोपियों का पुराना अपराधिक इतिहास भी बताया गया है। तहरीर मिल गई है और कार्रवाई कराई जा रही है।
- आयुष विक्रम सिंह, एसपी सिटी, मेरठ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।