Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsFraud of 8 Lakh Rupees in Fair Tender Scam Contractor Duped

झूले का टेंडर दिलाने के नाम पर आठ लाख की धोखाधड़ी

Meerut News - मेले में झूले का टेंडर दिलाने के नाम पर ठेकेदार इंद्रभूषण शर्मा से आठ लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई। आरोपी संजीव कुमार ने पैसा लेने के बाद टेंडर नहीं दिया। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत की, लेकिन कार्रवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 5 May 2025 01:52 AM
share Share
Follow Us on
झूले का टेंडर दिलाने के नाम पर आठ लाख की धोखाधड़ी

मेले में झूले का टेंडर दिलाने का झांसा देकर ठेकेदार से आठ लाख रुपये की धोखाधड़ी को अंजाम दिया गया। थाने में सुनवाई न होने पर पीड़ित ने एसएसपी डा. विपिन ताडा से शिकायत की, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। कोतवाली थाना क्षेत्र के जत्तीवाड़ा निवासी इंद्रभूषण शर्मा मेलों में झूले लगाने का काम करते हैं। 8 मई, 2024 को उन्होंने मुरादाबाद के एक मेले में झूले के लिए टेंडर डाला था। वेस्टर्न कचहरी रोड निवासी संजीव कुमार ने उन्हें टेंडर दिलवाने का आश्वासन दिया और लगभग आठ लाख रुपये मांगे। इंद्रभूषण ने अपने बैंक खाते से आरटीजीएस के जरिए आठ लाख रुपये संजीव कुमार के खाते में ट्रांसफर कर दिए।

टेंडर जारी हो गए लेकिन इंद्रभूषण को टेंडर नहीं मिला। जबकि संजीव कुमार के पास टेंडर देने के अधिकार थे। इंद्रभूषण ने संजीव से संपर्क किया तो आरोप है कि वह बहाने बनाने लगा। रुपये वापस मांगे तो लौटाने से इंकार कर दिया। इंद्रभूषण ने रकम ट्रांसफर के साक्ष्य एकत्र किए और थाने में शिकायत की लेकिन पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला बताकर मुकदमा दर्ज करने से इंकार कर दिया। कई महीनों के बाद इंद्रभूषण एसएसपी आफिस पहुंचे और शिकायत की। एसएसपी ने जांच कराई, जिसमें आरोप सिद्ध हो गए। इसके बाद मुकदमा पंजीकृत किया गया। कोतवाली एसओ योगेंद्र सिंह का कहना है कि विवेचना की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें