आरोप : चेकबुक जारी करा खाते से उड़ाए 6.83 लाख
- पीड़ित ने बैंककर्मी पर लगाया मिलीभगत कर धोखाधड़ी का आरोप - शिकायत करने
सिविल लाइन थाना क्षेत्र में फर्जी तरीके से चेकबुक जारी कराकर 6,83,500 रुपये की ठगी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में उच्चाधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन एक माह बीतने के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। फतेहउल्लापुर निवासी आफताब ने बताया कि उनकी आफताब हैंडलूम के नाम से फर्म है। 25 अगस्त, 2018 को उन्होंने सिविल लाइन के ईव्ज चौराहा स्थित निजी बैंक में खाता खुलवाया। 7 अक्टूबर, 24 को उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया, जिसे देखकर वह दंग रह गए। मैसेज में लिखा था कि उनके द्वारा जो चेक जारी किया गया था, वह बाउंस हो गया है। वह बैंक आए और मैनेजर से बात करते हुए खाता फ्रीज कराया। छानबीन की तो पता चला कि उनके नाम पर क्रम संख्या 696131 से 696180 सीरीज की चेक बुक जारी की गई है। इन चेक के माध्यम से खाते से 6,83,500 रुपये की अवैध रूप से निकासी की गई है। उन्होंने सिविल लाइन थाने में तहरीर देते हुए बताया कि 11 दिसंबर, 2023 से 28 अगस्त, 2024 के बीच 12 बार में खाते से यह रकम निकाली गई है। अधिकांश रकम कुछ लोगों के खाते में ट्रांसफर हुई है। कई बार सेल्फ का चेक तैयार कर रकम निकली है। आफताब का आरोप है कि बिना बैंक कर्मचारी की मिलीभगत के चेक बुक जारी नहीं हो सकती है और उस चेक के जरिए रुपये की निकासी नहीं हो सकती। वह थाने गए लेकिन जांच की बात कहकर उन्हें टरकाया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।